Easy Kitchen Hacks: रोटी पकाते वक्त चिमटे का उपयोग लगभग हर घर में होता है. गैस या चूल्हे पर पकाते वक्त रोटी को पलटने में यह काम आता है. पुराने जमाने में चूल्हे पर रोटी को पलटते वक्त महिलाओं के हाथ जल जाया करते थे. लेकिन चिमटे का उपयोग करने से यह समस्या दूर हो गई है. लेकिन बार-बार गैस पर रोटी को पलटने के दौरान चिमटा काला पड़ जाता है. ये काले दाग कई बार इतने जिद्दी हो जाते हैं कि छूटने का नाम ही नहीं लेते. आज हम आपको ऐसे किचन हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आसानी से काला चिमटा एकदम नए जैसा बन जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेकिंग सोडा


अगर चिमटा ज्यादा ही काला हो गया है तो उसको चमकाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं.इसके लिए एक-दो कप पानी और बेकिंग सोडा का घोल तैयार कर लीजिए और चिमटे पर ठीक तरह से छिड़ककर कुछ देर के लिए छोड़ दें. अब उसे क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें. इस ट्रिक से काले जिद्दी दाग आसानी से हट जाते हैं. 


नमक और नींबू का रस


इस ट्रिक से भी चिमटा चमक उठता है. एक लीटर पानी में दो चम्मच नमक और तीन से चार चम्मच नींबू का रस डालकर घोल बना लें. अब इसमें 10 मिनट के लिए चिमटे को डालकर छोड़ दें. 10 मिनट बाद उसे सैंडपेपर या क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें.


सिरका करेगा कमाल


चिमटे की क्लीनिंग में सिरका भी कमाल कर सकता है. चिमटे पर सिरके को अच्छे से छिड़ककर कुछ देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद इसे टूथब्रश, सैंडपेपर या फिर क्लीनिंग ब्रश से साफ कर लीजिए. अब इसे नॉर्मल पानी से धो लें. आप अमोनिया का भी उपयोग कर सकती हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं