Ceiling Fan Cleaning: दिवाली के मौके पर घर के पंखे को कैसे करें साफ? बस 10 मिनट में हो जाएगा काम
How To Clean Ceiling Fan: सीलिंग फैन साफ करने में हम में से ज्यादातर लोगों को परेशानी आती है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से ये काम चुटकियों में हो जाएगा.
Ceiling Fan Cleaning Tips: दिवाली के मौके पर हम पूरे घर की सफाई करते हैं, जिसमें फर्श, फर्नीचर, खिड़की और दरवाजे की क्लीनिंग पर खास जोर दिया जाता है, लेकिन सीलिंग फैन को साफ करना इतना आसान नहीं है, इसलिए कई बार इसकी सफाई छूट जाती है. पंखे और इसके ब्लेड में जमी धूल घर की खूबसूरती को बिगाड़ सकती है. अगर दिवाली के दिन 10 मिनट के अंदर आप पंखे को नए जैसा चमकदार बनाना चाहते हैं तो कुछ आसान ट्रिक्स अपना सकते हैं.
1. डस्टिंग क्लोथ का इस्तेमाल
भारत में ज्यादातर लोगों की हाइट ज्यादा नहीं होती, इसलिए पंखे तक हर किसी का हाथ नहीं पहुंच सकता. इसके लिए सबसे पहले टेबल या ऊंचा स्टूल लें. अब एक डस्टिंग क्लोथ को लेकर पंखे की ब्लेड को अच्छी तरह रखें रगड़ें, जब धूल हट जाए तो हल्के गीले कपड़े से पोछ लें और इसके सूखने का इंतजार करें.
2. लंबे तकिए का कवर
अगर आप डस्टिंग क्लोथ का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो किसी लंबे तकिए का कवर लें और इसकी मदद से पंखे के ब्लेड को चारों तरफ से ढक लें अब अपनी हाथों की मदद से ब्लेड को चारों तरफ स रगड़ें. इससे पंखा बेहद आसानी से साफ हो जाएगा और ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ेगी. आखिर में पंखे को हल्की गीले कपड़े से पोछ लें. तकिया के कवर से पंखे साफ करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि धूल और गंदगी कवर के अंदर ही जमा हो जाती है और जमीन या हमारे शरीर पर नहीं गिरती.
3. पुराना टी शर्ट
पंखे को साफ करने में पुराने टी शर्ट का सहारा लिया जा सकता है. आप टेबल पर चढ़कर पंखे के ब्लेड को इस टी शर्ट की मदद से कवर कर लें और दोनों हाथों से इसे स्क्रब करें. कुछ ही मिनटों में पंखा साफ हो जाएगा. अब आखिर में हल्के गीले कपड़े से ब्लेड को पोछ लें.
इन बातों का रखें खास ख्याल
1. पंखे ठीक नींच गंदे चादर या न्यूजपेपर बिछा लें ताकि धूल और गंदगी जमीन या बेड पर नहीं फैले. इससे आपका काम आसान हो जाएगा और दोबारा सफाई की जरूरत नहीं पड़ेगी.
2. पंखे को साफ करते वक्त को चश्मा या सनग्लास जरूर पहन लें, ऐसा करने से धूल आपके आंखों पर नहीं पड़ेगी और आप बड़ी परेशानी से बच जाएंगे.
3. अगर आपको डस्ट से एलर्जी है तो मास्क पहनकर या नाक पर रूमाल बांधकर पंखे के ब्लेड को साफ करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर