Dark Circle Home Remedies: आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल न सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों के लिए भी बड़ी समस्या हैं. ये बहुत ज्यादा स्क्रीन देखने, बहुत कम नींद लेने, टेंशन और कई अन्य कारणों से हो सकते हैं.जब आंखों की नीचे काले घेरे हो जाते हैं तो यह हमें थका हुआ और उम्रदराज दिखाते हैं. अगर आप भी डार्क सर्कल से परेशान हैं तो दूध का इस्तेमाल करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं, क्योंकि डार्क सर्कल के इलाज के लिए दूध बहुत फायदेमंद है. इसमें त्वचा को लाइट करने वाले गुण होते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों होते हैं डार्क सर्कल?


आंखों की नीचे काले घेरे आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. इनमें जेनेटिक, उम्र का बढ़ना, ड्राई स्किन, ज्यादा आंसू बहाना, कंप्यूटर के सामने देर तक काम करना, मानसिक एवं शारीरिक तनाव, नींद की कमी होना एवं पौष्टिक भोजन का अभाव भी शामिल हैं.


डार्क सर्कल से कैसे पाएं छुटकारा?


1. बादाम तेल और दूध


-बराबर मात्रा में ठंडे दूध में थोड़ा सा बादाम का तेल मिलाएं.
-तैयार हुए इस मिश्रण में दो कॉटन बॉल्स डुबोएं. 
-कॉटन बॉल्स को आंखों पर इस तरह रखें कि ये डार्क सर्कल्स को कवर कर लें. 
-15-20 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें. 
-इसके बाद ताजे पानी से धो लें. 
-इस उपाय को हर दूसरे दिन दोहरा सकते हैं.


2. ठंडा दूध


-सबसे पहले एक बाउल में थोड़ा ठंडा दूध लें.
-इसके बाद इसमें दो रुई के गोले भिगो दें. 
-कॉटन बॉल्स को आंखों के ऊपर इस तरह रखें कि ये डार्क सर्कल्स को कवर कर ले. 
-इन्हें 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
-अब कॉटन बॉल्स को हटा दें. 
-फिर चेहरे को ताजे पानी से धो लें.
-हर दिन तीन बार इसे दोहरा सकते हैं.


3. गुलाब जल और दूध


-ठंडा दूध और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं. 
-मिश्रण में दो कॉटन पैड भिगोएं. 
-इन्हें अपनी आंखों के ऊपर रखें. 
-इससे डार्क सर्कल्स को कवर कर लें. 
-इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें. 
-कॉटन पैड निकालें और ताजे पानी से धो लें. 
-काले घेरे हटाने के लिए इस प्रक्रिया को दूध के साथ हर हफ्ते 3 बार दोहरा सकते हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)