How To Get  Rid Of Dark Neck  : अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोगों की गर्दन का रंग चेहरे से अलग होता है, उनका चेहरा तो खूब चमकता है लेकिन मैली गर्दन दिखने की वजह से पूरी चमक भद्दी पड़ जाती है. डार्क गर्दन की वजह से कई बार आप डीप नेक वाले पसंदीदा कपड़े नहीं पहन पाते हैं. चाहें कितना ही मेक-अप लगा लें गर्दन का मैलापन छुप नहीं पाता है, तरह-तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करने पर भी इस परेशानी से छुटकारा नहीं मिल पाता है, लेकिन आसान से घरेलू नुस्खों की मदद से आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गर्दन के डार्कनेस की वजह


ऐसा हाइपर पिगमेंटेशन की वजह से होता है. स्किन के कलर के लिए मिलेनिन नाम का हार्मोन जिम्मेदार है, मिलेनिन की मात्रा ज्यादा होने की वजह से स्किन का कलर डार्क होता है. सूरज की हानिकारक किरणों की वजह से भी गर्दन डार्क पड़ जाती है, जिसकी वजह से मैली नजर आती है. इसके अलावा शरीर में आयरन की मात्रा ज्यादा होने की वजह से भी त्वचा का रंग डार्क होता है. 


हल्दी 


हल्दी का इस्तेमाल बहुत सारे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में किया जाता है, ये स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. हल्दी को दूध के साथ मिलाकर लगाने से त्वचा पर जमा मैल और डैड स्किन निकल जाती है जिससे गर्दन साफ होकर निखर जाती है.


कैसे बनाएं?


-आधे चम्मच हल्दी को थोड़े दही, दूध में मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं, उसमें नींबू के रस की दो-तीन बूंदे डालें और पेस्ट को अच्छी तरह मिलाएं.
-इस पेस्ट को पूरी गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं.
-आधे घंटे के बाद गर्दन को ठंडे पानी से धो लें.
-इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में गर्दन चेहरे के समान हो जाएगी सकते हैं.


एलोवेरा 


एलोवेरा में एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं. एलोवेरा को नींबू के साथ मिलाकर स्किन पैक बनाया जाता है.


कैसे बनाएं?


-एलोवेरा जेल में थोड़ा शहद, गुलाब जल और नींबू का रस मिलाएं, आप इसमें हल्दी मिलाकर भी पेस्ट बना सकते हैं. 
-अब इस घोल को गर्दन पर लगाएं.
-15-20 मिनट बाद गर्दन को धो लें. 
-हफ्ते में तीन बार इस घोल को लगाने से गर्दन बहुत साफ हो जाती है.


टमाटर


टमाटर को स्किन पर लगाने से बहुत फायदा मिलता है. इसमें मौजूद मिनरल्स स्किन को नरिश कर ग्लोइंग बनाते हैं.


कैसे बनाएं?


-टमाटर को जई के आटे और दूध में मिलाकर गर्दन के लिए क्लींजर बनाया जाता है. इसके लिए एक टमाटर के रस में दो-तीन चम्मच जई का आटा मिलाएं और थोड़ा दूध डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
-इस पेस्ट को गर्दन पर लगाएं, सूख जाने पर ठंड पानी से धो लें.
-टमाटर ओटमील पेस्ट को हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर