How To Make Aloe Vera Ice Cubes: एलोवेरा को पुराने सेमय से ही स्किन केयर में शामिल किया जाता रहा है. एलोवेरा स्किन के लिए अमृत की तरह काम करता है. इसलिए आज के समय में ज्यादातर हर ब्यूटी प्रोडक्ट में एलोवेरा का उपयोग किया जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए एलोवेरा आइस क्यूब्स बनाने की विधि लेकर आए हैं. एलोवेरा आपकी स्किन को डीप नरिश बनाए रखता है जिससे आपकी स्किन बाहर से रूखी और फटी-फटी सी नजर नहीं आती है. अगर आप चेहरे पर खारिश हो रही हैं तो एलोवेरा आइस क्यूब्स आपके लिए बेस्ट इलाज साबित हो सकता है. इससे आपकी स्किन कोमल और चमकदार बनी रहती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Aloe Vera Ice Cubes) एलोवेरा आइस क्यूब्स बनाने की विधि......


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलोवेरा आइस क्यूब्स बनाने की आवश्यक सामग्री-


ताजा एलोवेरा 
कोकोनट ऑयल


एलोवेरा आइस क्यूब्स कैसे बनाएं? (How To Make Aloe Vera Ice Cubes) 


एलोवेरा आइस क्यूब्स बनाने के लिए आप सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती लें.
फिर आप इसको छीलकर क्यूब की आकार में काट लें.
इसके बाद आप इन क्यूब्स को लगभग 30 मिनट तक फ्रिज में जमने के लिए रख दें.
इसके बाद आप इनको निकालकर अक बाउल में डालें.
फिर आप इसमें लगभग 2 से 3 चम्मच कोकोनट ऑयल डालकर मिलाएं.
अब आपकी एलोवरा एलोवेरा आइस क्यूब्स बनकर तैयार हो चुकी हैं. 


कैसे इस्तेमाल करें एलोवेरा आइस क्यूब्स? (How To Use Aloe Vera Ice Cubes) 


एलोवेरा आइस क्यूब्स को लगाने से पहले आप चेहरे को धोकर साफ कर लें.
फिर आप एलोवेरा आइस क्यूब को लेकर चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें. 
इसके बाद आप इससे लगभग 10 मिनट तक चेहरे की मसाज करें.
फिर आप चेहरे को चाहे तो साफ कर लें या फिर ऐसे ही लगा ही रहने दें.
इसको लगाने से आपकी स्किन रातभर मॉइस्चराइज रहेगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं