Summer Drink: बॉडी डिटॉक्सीफिकेशन में मदद करता है मसाला कुकुंबर लेमोनेड, गर्मियों में जरूर पीएं
Cooking Tips: आज हम आपके लिए मसाला कुकुंबर लेमोनेड बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. खीरा आपके डाइजेशन को बेहतर बनाए रखता है जिससे आप पेट से जुड़ी सभी समस्याओं से दूर रहते हैं, तो चलिए जानते हैं मसाला कुकुंबर लेमोनेड कैसे बनाएं.
How To Make Masala Cucumber Lemonade: खीरा एक सुपरफूड है जोकि 95 प्रतिशत पानी की मात्रा से भरपूर होता है. इसलिए इसके सेवन से आपकी बॉडी हाइड्रेटिड रहती है. इसलिए खीरे के सेवन से आपको पानी की कमी नहीं होती है. इसलिए आज हम आपके लिए मसाला कुकुंबर लेमोनेड बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. मसाला कुकुंबर लेमोनेड पीने से आपकी बॉडी फिट रहती है और आपका वजन कंट्रोल में बना रहता है. इसके अलावा मसाला कुकुंबर लेमोनेड के सेवन से आपका हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल में बना रहता है. इतना ही नहीं खीरा आपके डाइजेशन को बेहतर बनाए रखता है जिससे आप पेट से जुड़ी सभी समस्याओं से दूर रहते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Masala Cucumber Lemonade) मसाला कुकुंबर लेमोनेड कैसे बनाएं.....
मसाला कुकुंबर लेमोनेड बनाने की आवश्यक सामग्री-
खीरा 1 मीडियम
पुदीना के पत्ते मुट्ठीभर
चीनी 2½ चम्मच पीसी हुई
भुना जीरा 1 छोटा चम्मच
काला नमक ½ छोटा चम्मच
स्वादानुसार नमक
नींबू का रस 3 बड़े चम्मच
धनिया पाउडर 1 छोटा चम्मच
पानी ½ कप
आइस क्यूब्स 4-5
स्प्राइट/सोडा
मसाला कुकुंबर लेमोनेड कैसे बनाएं? (How To Make Masala Cucumber Lemonade)
मसाला कुकुंबर लेमोनेड बनाने के लिए आप सबसे पहले खीरा लें.
फिर आप इसको अच्छी तरह से छीलकर टुकड़ों में काट लें.
इसके बाद आप इन टुकड़ों को ग्राइंडर में बाकी सारी सामग्री के साथ डालें.
फिर आप इन सारी चीजों को एक साथ अच्छी तरह से स्मूद पीस लें.
इसके बाद आप तैयार मिक्चर को अच्छी तरह से छान लें.
फिर आप एक गिलास में आइस क्यूब, मसाला कुकुंबर और सोडा डालकर मिलाएं.
अब आपका ठंडा-ठंडा मसाला कुकुंबर लेमोनेड बनकर तैयार हो चुका है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|