How To Make Rice Keratin Hair Mask: बाल आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं. लेकिन बदलते मौसम में आपके बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं ऐसा बालों की नमी खत्म होने की वजह से होता है. इसलिए ऐसे में आप ऑयल मसाज, कंडीशनर या हेयर स्पा आदि का सहारा लेते हैं. लेकिन बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए केराटिन ट्रीटमेंट बेहद फायदेमंद होता है. केराटिन ट्रीटमेंट काफी खर्चीला होता है जिसको बार-बार करा पाना आसान नहीं होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर चावल केराटिन मास्क करने की विधि लेकर आए हैं. चावल में अमीनो एसिड मौजूद होता है जोकि बालों की लटों को कोट करने में सहायक होता है. इससे आपके बाल अधिक मजबूत और चमकदार दिखते हैं. इसके साथ ही इससे हेयर फ्रिज़ या टैंगल्स से भी छुटकारा मिलता है. इतना ही नहीं इससे बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने में भी सहायता प्रदान होती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Rice Keratin Hair Mask) चावल केराटिन मास्क कैसे बनाएं.....


चावल केराटिन मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-


एक छोटी कटोरी बासी चावल
1 चम्मच अंडे का सफेद भाग
11/2 चम्मच कोकोनट ऑयल
1 चम्मच जैतून का तेल


चावल केराटिन हेयर मास्क कैेसे बनाएं? (How To Make Rice Keratin Hair Mask) 


चावल केराटिन हेयर मास्क बनाने के लिए आप पहले एक कटोरी बासी चावलों को लें.
फिर आप इन चावलों को अच्छी तरह से मैश कर लें.
इसके बाद आप इसमें अंडे को तोड़कर सफेद भाग डाल देें.
फिर आप इसमें जैतून का तेल और कोकोनट ऑयल डालें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका चावल केराटिन हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है. 


चावल केराटिन हेयर मास्क कैसे अप्लाई करें? (How To Apply Rice Keratin Hair Mask) 
चावल केराटिन हेयर मास्क को लगाने से पहले बालों में शैंपू करके वॉश कर लें. 
फिर आप तैयार मास्क को अपने पूरे बालों में अच्छी तरह से लगा लें. 
इसके बाद आप मास्क को बालों में करीब 30-40 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.
फिर आप बालों को एक बार शैंपू से धोकर साफ कर लें. 
इसके बाद आप बालों को अच्छी तरह से सूखने दें. 
इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी बन जाएंगे. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं