Homemade Sunscreen: स्किन प्रोटेक्शन के लिए प्राकृतिक चीजों से बनाएं सनस्क्रीन, बनी रहेगी स्किन हेल्दी
Skin Care Tips: आज हम आपके लिए घर पर नेचुरल चीजों से सनस्क्रीन बनाने की विधि लेकर आए हैं. ये होममेड सनस्क्रीन एलोवेरा जेल, तिल के तेल और विटामिन ई कैप्सूल की मदद से तैयार किया जाता है जोकि आपकी स्किन को धूप से प्रोटेक्ट करने के साथ ही कई स्किन की समस्याओं को ठीक करते हैं.
How to make sunscreen at home: गर्मी के मौसम में तेज धूप आपकी स्किन को काला बना देती है. ऐसे में गर्मियों में स्किन को धूप से प्रोटेक्ट रखना बेहद जरूरी होता है. इसलिए आप स्किन को धूप से बचाने के लिए सनस्क्रीन का उपयोग करते हैं. लेकिन बाजार के ये स्किन केयर प्रोडक्ट्स केमिकल से भरपूर होते हैं जोकि आपकी स्किन की केयर करने की बजाय हानि पहुंचा सकते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर नेचुरल चीजों से सनस्क्रीन बनाने की विधि लेकर आए हैं. ये होममेड सनस्क्रीन एलोवेरा जेल, तिल के तेल और विटामिन ई कैप्सूल की मदद से तैयार किया जाता है जोकि आपकी स्किन को धूप से प्रोटेक्ट करने के साथ ही कई स्किन की समस्याओं को ठीक करते हैं, तो चलिए जानते हैं (How to make sunscreen at home) घर पर सनस्क्रीन कैसे बनाएं.....
घर पर सनस्क्रीन बनाने के लिए सामग्री-
2 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच तिल का तेल
1/2 चम्मच जिंक ऑक्साइड
1 विटामिन ई कैप्सूल
घर पर सनस्क्रीन कैसे बनाएं? (How to make sunscreen at home)
घर पर सनस्क्रीन बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर इसमें एलोवेरा जेल, तिल का तेल और जिंक ऑक्साइड डालें.
इसके बाद आप इसमें 1 विटामिन ई कैप्सूल को पंचर करके डालें.
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका होममेड सनस्क्रीन बनकर तैयार हो चुका है.
आप इस सनस्क्रीन 1 हफ्ते के लिए स्टोर कर सकते हैं.
होममेड सनस्क्रीन के फायदे (Benefits Of Homemade Sunscreen)
एलोवेरा जेल विटामिन सी, बी 12, ई और फॉलिक एसिड से भरपूर होता है इससे आपकी स्किन ग्लोइंग बनती है.
तिल का तेल डैमेज स्किन, पिगमेंटेशन, फाइन लाइंस और रिंकल्स की समस्या को दूर करता है.
विटामिन ई कैप्सूल स्किन के एजिंग साइन्स को कम करने के साथ ही ग्लोइंग बनाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|