Walnut Oil For Hair: हर कोई चाहता है कि उसके बाल सिल्की और सुंदर बने लेकिन अच्छे बाल पाने के लिए उसे मेंटेन करना बेहद जरूरी है. आजकल मार्केट में बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट्स आते हैं जो खुल कर दावा करते हैं कि उन्हें यूज करने से आपके बाल मजबूत और घने बनेंगे. लेकिन अगर आप उन प्रोडक्ट्स के ingredients चेक करेंगे तो आप देखेंगे कि वो केमिकल से लोडेड हैं. ऐसे में इनका इस्तेमाल करना बालों को नुकसान कर सकता है. अखरोट सेहत के लिए तो फायदेमंद होते हैं पर इसका तेल भी बालों के लिए कम कारगर नहीं है. अगर आप अपने बालों को काला, घना और चमकदार बनाना चाहते हैं तो उसके लिए अखरोट के तेल का यूज कर सकते हैं. आइए इस तेल को बनाने का तरीक जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्जिन ऑयल है बेस्ट
बालों के लिए अखरोट का वर्जिन ऑयल बेस्ट होता है. असल में इस वर्जिन ऑयल को बनाते समय ज्यादा अधिक हीटिंग प्रोसेस से नहीं गुजरता है और न ही इसमें ज्यादा मिलावट किया होती है. अखरोट के तेल में पोटैशियम, मैगनीशियम जैसे न्यूट्रियंट्स मौजूद होते हैं. इसके अलावा इसमें एंटी बैकटीरिअल, एंटी फंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं जो बालों की सेहत पर अच्छा प्रभाव डालते हैं.


घर पर ऐसे करें तैयार
इस तेल को तैयार करने के लिए सबसे पहले पानी उबाल लें, फिर उबलते हुए पानी में 15 से 20 अखरोट कम से कम 10 मिनट के लिए मीडियम फ्लेम पर उबाल लें. पानी के ठंडा होने पर अखरोट निकाल कर अलग रख लें और धीरे धीरे करके सारे छिलके उतार दें. उसके बाद छिले हुए अखरोट को मिक्सी में डालकर पीसें और उसका पाउडर तैयार कर लें. आगे उस पाउडर को वेजिटेबल आयल में मिला लें. जब तेल का रंग बदल जाए, तो उसे पतली छननी की मदद से छान लें. अखरोट का तेल तैयार है.


इस तरह करें यूज
बाल धुलने के 3 से 4 घंटे पहले थोड़ा सा तेल लेकर उगलियों की मदद से पूरे बाल में लगाएं. उसके बाद हलके हाथों से पूरे बाल में मालिश करें. अगर आपको रूसी की समस्या हो गई है तो आप इसमें नींबू का रस मिलाकर भी लगा सकती हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर