How To Make Watermelon Lip Balm: तरबूज एक ऐसा फल है जोकि पानी की अच्छी मात्रा से भरपूर होता है इसलिए गर्मियों में इसके सेवन से आपका शरीर हाइड्रेटिड बना रहता है. साथ ही इससे आपका पाचन तंत्र भी दुरुस्त रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं तरबूज आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी स्किन को भी ढेरों लाभ प्रदान करता है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए वाटरमेलन लिप बाम बनाने की विधि लेकर आए हैं. तरबूज में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जैसे विटामिन ए, बी 6 और सी आदि जो ना सिर्फ आपके होंठों को खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि उनको प्रदूषण और सूरज की यूवी किरणों से होने वाले नुकसान से भी बचाने में मददगार साबित होते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Watermelon Lip Balm) वाटरमेलन लिप बाम कैसे बनाएं.....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाटरमेलन लिप बाम बनाने की आवश्यक सामग्री-
2 बड़े चम्मच बीवैक्स 
1 बड़ा चम्मच शिया बटर 
2 बड़े चम्मच वर्जिन कोकोनट ऑयल 
1/2 छोटा चम्मच वाटरमेलन फ्लेवर ऑयल 


वाटरमेलन लिप बाम कैसे बनाएं? (How To Make Watermelon Lip Balm)
वाटरमेलन लिप बाम बनाने के लिए आप  पहले एक डबल बॉयलर लें.
फिर आप लो हीट पर बीवैक्स, वर्जिन कोकोनट ऑयल और शिया बटर को एक साथ पिघला लें.
इसके बाद आप गैस को बंद करके इसको आंच से उतार लें.
फिर आप इसमें वाटरमेलन फ्लेवर ऑयल डालें और अच्छी तरह से मिला लें.
इसके बाद आप तैयार मिक्चर को हल्का सा ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
फिर आप इस मिक्चर को एक लिप बाम कंटेनर में डालकर अच्छी तरह से सेट कर लें.
इसके बाद आप इसको करीब 30 मिनट तक फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें.
अब आपका होममेड वाटरमेलन लिप बाम बनकर तैयार है.
कलर एन्हॉन्स के लिए आप इसमें फूड कलर भी एड कर सकते हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं