हमारे घरों में लकड़ी का फर्नीचर होता ही है और कुछ लोगों के घर में वुडन फ्लोर भी होता है, लेकिन इनकी सफाई का ध्यान रखना बहुत बड़ा टास्क है. अक्सर घर की दीवारों पर पेंट करते समय फर्श पर भी कुछ धब्बे गिर जाते हैं जिन्हें साफ करना बहुत ही मुश्किल होता है. लेकिन अब आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको इस लेख में कई ऐसे नुस्खों के बारे में बताने वाले हैं जो वुडन फ्लोर से पेंट के दाग को साफ कर देंगे. तो आइए जानते हैं कौन सा है ये नुस्खा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिश वॉश से करें साफ


आवश्यक सामग्री-


- एक चम्मच डिश वाश


- 2 गिलास पानी


- 1 कपड़ा


ऐसे करें फर्श को साफ

- डिश वाश को 2 गिलास पानी में मिक्स कर दें.


- अब एक गिला कपड़ा लें और इस मिश्रण में डुबोएं. अच्छे से निचोड़कर फर्श पर लगे दाग को साफ करें.


- जब आपको लगे की दाग साफ हो गया है तो एक सूखे कपड़े से फर्श को पोछ लें.


- देखिए कैसे फर्श चमक जाता है.


अल्कोहल और नींबू


आवश्यक सामग्री


 - 1/2 नींबू का रस


- 4 चम्मच अल्कोहल


- एक कपड़ा


कैसे करे फर्नीचर को साफ


- सबसे पहले एक कटोरी में अल्कोहल और नींबू का रस मिक्स कर दें.


- अब एक कपड़े के कोने को इस मिश्रण में भिगोकर, पेंट या दाग लगे हुए हिस्से पर रगड़े और साफ करें.


- ऐसा 5 मिनट तक करें और फिर सूखे कपड़े से फर्नीचर को साफ कर दें.


वुडन फ्लोर या फर्नीचर को साफ कैसे रखें?


जब भी घर में कोई एक्सटर्नल काम हो और फर्श या फर्नीचर पर किसी भी तरह का दाग लग जाए तो उसे तुरंत साफ करें. अगर आप इसे जल्दी साफ नहीं करते हैं तो दाग जम जाएगा और निकालने के बावजूद भी नहीं निकलेगा. कोशिश करें कि रोज घर की सफाई करें और हर कोने में जमी धूल को साफ करें. अगर आप लंबे समय के अंतराल के बाद धुल साफ करते हैं तो धूल जम जाएगी, जिसे साफ करना मुश्किल हो सकता है.