नई दिल्ली. महिलाएं अपने शरीर पर मौजूद अनचाहे बालों (Unwanter Hair) को लेकर बहुत परेशान रहती हैं. इन अनचाहे बालों से निजात पाने के लिए वे वैक्सिंग (Waxing), हेयर रिमूवल क्रीम (Hair Removal Cream), लेजर हेयर रिमूवल (Laser Hair Removal) और शेविंग (Shaving Cream) का सहारा लेती हैं. रेजर (Razor) के इस्तेमाल को लेकर ज्यादातर महिलाएं दुविधा में रहती हैं.


रेजर से कैसे हटाएं चेहरे के बाल?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिलाओं को रेजर (Razor) से अनचाहे बालों (Unwanter Hair Removal) को हटाना बेहद आसान तो लगता है लेकिन उनके मन में रेजर से कटने और बालों के घने और मोटे होने का डर भी बना रहता है. जानिए, चेहरे पर फेशियल रेजर (Facial Razor) का इस्तेमाल करते समय किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए.


यह भी पढ़ें- Male Infertility: पुरुषों के लिए हानिकारक है रात में Mobile Phone चलाना, पिता बनने में हो सकती है दिक्कत


फेशियल रेजर से नहीं होता कोई नुकसान


चेहरे के अनचाहे बालों (Unwanter Hair Removal) की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप फेशियल रेजर (Facial Razor) का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके इस्तेमाल से चेहरे की त्वचा (Face Skin) को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. बस आपको रेजर को आराम से बिना ज्यादा दबाव डाले चलाना होगा. याद रखें, रेजर को उल्टी दिशा में बिल्कुल न चलाएं.


शेविंग किट में रखें ये चीजें


चेहरे के बाल हटाने के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी का रेजर (Razor) चुनें. बाजार में इस तरह के कई रेजर हैं, जिनसे कटने का डर बिल्कुल नहीं होता है. इसके साथ ही अच्छी कंपनी की शेविंग क्रीम (Shaving Cream) का भी इस्तेमाल करें. अपनी शेविंग किट (Shaving Kit) में फिटकरी और डिटॉल (Dettol) जरूर रखें. अगर आपके चेहरे पर कट लग भी जाता है तो इनसे ब्लड (Blood) रोकने में मदद मिलती है.


यह भी पढ़ें- Men's Impotence: पुरुष तेजी से बन रहे हैं नपुंसक! बचने के लिए आज ही खाना छोड़ दें ये चीजें


रेजर के इस्तेमाल से नहीं होता दर्द


रेजर (Razor) के इस्तेमाल से अनचाहे बालों (Unwanted Hair Removal) को हटाने में दर्द महसूस नहीं होता है. साथ ही बाल आसानी से हट जाते हैं. इसके अलावा अगर आप वैक्सिंग (Waxing) से चेहरे के अनचाहे बाल हटाती हैं तो दर्द महसूस होता है और त्वचा पर एलर्जी (Allergy) का खतरा भी बढ़ जाता है.


लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें