How To Get Rid Of White Heads: चेहरे से व्हाइटहेड्स की छुट्टी कर देती है 1 चुटकी हल्दी, बस आजमाएं ये नुस्खा
Skin Care Tips: आज हम आपके लिए शहद फेस मास्क लेकर आए हैं। शहद में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपकी स्किन को कमाल के फायदे प्रदान करते हैं.
How To Make Turmeric Face Mask: हल्दी एक आयुर्वेदिक हर्ब है जोकि एंटीऑक्सीडेंट, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर होती है. इसलिए हल्दी पुराने समय से ही स्किन केयर में शामिल की जाती है. हल्दी के इस्तेमाल से आपकी स्किन नेचुरली तौर पर गोरी और चमकदार बनती है.
ऐसे में आज हम आपके लिए हल्दी फेस मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस फेस मास्क को शहद डालकर तैयार किया जाता है. हल्दी से आपकी त्वचा की रंगत में सुधार होता है. इसके साथ ही इस फेस मास्क के इस्तेमाल से आप चेहरे के जिद्दी व्हाइटहेड्स से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.
इसके अलावा इस फेस मास्क को लगाने से आप स्किन की हर एक समस्या से छुटकारा पा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं हल्दी फेस मास्क (How To Make Turmeric Face Mask) बनाने की विधि-
हल्दी फेस मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-
हल्दी पाउडर आधा चम्मच
शहद 1 चम्मच
हल्दी फेस मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Turmeric Face Mask)
हल्दी फेस मास्क को बनाने के लिए आप एक छोटा सा बाउल लें.
फिर आप इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर और 1 चम्मच शहद डालें.
इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका हल्दी फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है.
हल्दी फेस मास्क कैसे इस्तेमाल करें? (How To Use Turmeric Face Mask)
हल्दी फेस मास्क को लगाने के लिए आप फेस वॉश कर लें.
फिर आप फेस को पौंछकर इस मास्क को अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाएं.
इसके बाद आप इसको लगभग 20 मिनट तक लगाकर सुखा लें.
इससे आपकी व्हाइटहेड्स की समस्या कम हो जाएगी.
इसके साथ ही इससे आपकी ड्राय स्किन की समस्या भी दूर होती है.
इतना ही नहीं इससे आपकी में चमक और ताजगी नजर आती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं