समय के साथ बालों का सफेद या भूरे होना उम्र बढ़ने का एक कॉमन लक्षण है. हालांकि, खराब लाइफस्टाइल के कारण आजकल बहुत से लोगों के बाल जल्दी सफेद होने लगते हैं. ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए महंगे हेयर डाई और केमिकल शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं, जो लंबे समय में हानिकारक हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसलिए नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद साबित होता है. ऐसे में काले बालों के लिए आंवला और रीठा एक बेहतरीन विकल्प हैं. इन दोनों जड़ी-बूटियों का उपयोग पुराने समय से किया जा रहा है. आप इससे शैंपू तैयार करके यूज कर सकते हैं-



रीठा-आंवला शैम्पू बनाने का तरीका-
सामग्री


10-15 आंवला (सूखा हुआ)
10-15 रीठा (सूखा हुआ)
1 कप पानी
1 छोटा चम्मच शहद (वैकल्पिक)
1 चम्मच नींबू का रस (वैकल्पिक)
 


इसे भी पढ़ें- गुच्छे में टूट रहे बाल, सरसों तेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीज, हफ्ते भर में कंट्रोल हो जाएगा हेयर फॉल


 


विधि-
आंवला और रीठा को उबालें

सबसे पहले, सूखे आंवला और रीठा को अच्छे से धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें. फिर इन्हें एक कटोरी पानी में डालकर उबालें. जब पानी आधा रह जाए, तब इन्हें आंच से हटा लें.


उबालने के बाद मिश्रण को छान लें

उबालने के बाद, मिश्रण को छान लें और गाढ़े हिस्से को अलग रख लें.


शैम्पू में अन्य सामग्री मिलाएं

अगर आप चाहें, तो इस मिश्रण में एक छोटा चम्मच शहद और नींबू का रस भी मिला सकते हैं. शहद बालों को नमी और पोषण देता है, जबकि नींबू बालों की सफाई को बढ़ावा देता है.


रीठा+ आंवला शैंपू के फायदे

-बालों को सफेद होने से रोकने में मदद करता है.
- बालों की जड़ें मजबूत करता है, जिससे बालों का गिरना कम होता है.
-इस शैम्पू का नियमित उपयोग बालों में प्राकृतिक चमक लाता है.

इसे भी पढ़ें- कचरे में न फेंके प्याज के छिलके, सफेद बालों को काला करने के लिए ऐसे करें यूज
 



Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.