How to make kheera lip mask: खीरा एक सुपरफूड है जोकि 95% पानी की मात्रा से भरपूर होता है. इसलिए इसके सेवन से आपका शरीर हाइड्रेटिड बना रहता है. ऐसे में आज हम आपके लिए खीरा लिप मास्क लेकर आए हैं. खीरे में कई ऐसे मिनरल्स मौजूद होते हैं, जोकि आपके फटे होंठों को दूर करने में मददगार साबित होते हैं. खीरा आपकी स्किन को अंदर से पोषण प्रदान करता है इससे आपकी स्किन डीप नरिश रहती है.  खीरा लिप मास्क की मदद से आपके लिप्स से डेड स्किन को रिमूव करने में मदद मिलती है जिससे लिप्स की डार्कनेस दूर हो जाते हैं. वहीं इससे आपके लिप्स सॉफ्ट और गुलाबी बनते हैं, तो चलिए जानते हैं (How to make kheera lip mask) खीरा लिप मास्क कैसे बनाएं....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खीरा लिप मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-


कद्दूकस किया हुआ 1 खीरा
शहद 1 चम्मच 
कॉटन बॉल्स


खीरा लिप मास्क कैेसे बनाएं? (How to make kheera lip mask) 


खीरा लिप मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले खीरा लें.
फिर आप इसको धोकर कद्दूकस करके एक बाउल में निकाल लें.
इसके बाद आप इसमें शहद डालकर अच्छी तरह से मिला लें.
फिर आप इस मास्क को होंठों पर अच्छी तरह से लगाएं.
इसके बाद आप इसको लिप्स पर लगाकर करीब 15 मिनट तक छोड़ दें.
फिर आप एक पेपर टॉवल की मदद से होंठों को साफ कर लें.
अगर आप चाहें तो खीरे के रस को भी होंठों पर लगाकर करीब 10 मिनट तक लगाएं. 
वहीं अगर आप चाहें तो खीरा स्लाइस को भी होंठों पर लगाकर घिस सकते हैं. 
इससे आपके होंठ सॉफ्ट और गुलाबी हो जाएंगे.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं