Cotton Clothes: पहली ही धुलाई में सूती कपड़ा छोड़ने लगा रंग, साफ करते वक्त बाल्टी में मिलाएं ये 2 चीजें
Cotton Clothes Fading Colours: अगर आपको भी इस बात का डर है कि गर्मियों में सूती कपड़े धोएंगे तो ये रंग छोड़ने लगेगा, लेकिन आज आपको ऐसी ट्रिक के बारे में जानकारी मिलेगी जिससे इस समस्या का पूरी तरह अंत हो जाएगा.
How To Wash Cotton Clothes Without Fading: चिलचिलाती धूप और तन से बहते पसीने में सूती कपड़े आराम का सबब साबित होते हैं. ये न सिर्फ नॉर्मल बॉडी टेम्प्रेचर को मेंटेन करने में मदद करते हैं बल्कि पसीने को भी सोखते हैं. जब ह्यूमिडिटी हद से ज्यादा बढ़ जाए तो कॉटन क्लोथ को एक दिन से ज्यादा पहनना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अगर पहली ही धुलाई में नया सूती कपड़ा रंग छोड़ने लगे तो लगता है कि पैसे बर्बाद हो गए. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे ये परेशानी दूर हो जाएगी और इन कपड़ों का यूज कई सालों तक किया जा सकता है.
कपड़ों के रंग क्यों छूटते हैं?
कपड़े बनाने वाली कंपनियां अक्सर मुनाफे में ज्यादा मार्जिन कमाने के चक्कर में कच्चे रंग का इस्तेमाल करती हैं, जो एक ही धुलाई में रंग छोड़ने लगते हैं, लेकिन कई बार महंगे ब्रांडेड कपड़ों के साथ भी ये परेशानी पेश आती है, ऐसे में आपको वॉशिंग के दौरान एक खास काम करना होगा.
कपड़ों से रंग छूटना कैसे होगा बंदय़
अगर आप चाहते हैं कि पसंदीदा सूती कपड़े से कभी रंग न छूटे तो इसके लिए आप सबसे पहले एक टब में ठंडा पानी भर लें. अब इसमें 8 से 10 छोटे चम्मच नमक और तकरीबन 4 से 5 छोटा चम्मच पिसी हुई फिटकरी मिक्स कर दें. अब सूती कपड़ों को इस सॉल्यूशन में डालें और करीब एक घंटे के लिए भिगोने के लिए छोड़ दें. अब इन कपड़ों को साफ पानी से धोएं. आप खुद ही ये देख पाएंगे कि पहले और अब में कितना फर्क आ रहा है.
नमक और फिटकिरी के कारण सूती कपड़े सख्त हो सकते हैं. इससे बचने के लिए आप एक बाल्टी पानी में कुछ चम्मच सिरका मिक्स करें और फिर धुले हुए सूती कपड़े को इस पानी में भिगोकर तार पर सूखने के लिए फैला दें. आपके कपड़े सॉफ्ट हो जाएंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)