लंदन: हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे पढ़कर या तो आप हंसने लगेंगे या फिर आपको ये आदमी पागल लगेगा. आमतौर पर पत्नी के अफेयर की बात जानकर कोई भी पति भड़क सकता है, आक्रामक हो सकता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये बात जानकर कोई धैर्य से कैसे काम ले सकता है. लेकिन एक आदमी ने बिना पत्नी से झगड़ा या गुस्सा किए उसके लवर को बेहद हास्यास्पद लैटर लिखा. जानें क्या है पूरा मामला. 


रेडिट पर शेयर किया लैटर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेडिट पर यूके के एक व्यक्ति रॉबिन (बदला हुआ नाम) ने एक हाथ से लिखे हुए लेटर की फोटो शेयर की. इस फोटो को शेयर करने के साथ रॉबिन ने लिखा कि इस लेटर को उसने अपनी पत्नी के लवर (पड़ोसी) को लिखा है. साथ ही इस पर उन्होंने कैप्शन दिया, ‘मैं अपने घर गया और अपनी पत्नी को किसी और के साथ बिस्तर पर देखा, मुझे पूरा यकीन है कि ये लेटर मैंने सही तरह से लिखा है.’


ये भी पढ़ें :- गुस्‍सैल बॉस से पड़ गया है 'पाला', ये टिप्‍स अपनाएं; माहौल रहेगा 'कूल'


क्या लिखा है लैटर में


पड़ोसी और पत्नी के लवर को लेटर में रॉबिन ने लिखा, 'हैलो, मैं आपको यह बताना चाहता था कि आप किसी ऐसी महिला के साथ संबंध बना रहे हैं जो शादीशुदा है और अभी हम दोनों दूसरे रिश्ते के लिए ओपन नहीं हैं. इसलिए आपको असल में मेरी पत्नी के साथ संबंध नहीं बनाने चाहिए. मैं इस बात से सहमत हूं कि आपको अकेलापन हो सकता है, लिहाजा मुझे बुरा नहीं लगेगा कि आप कभी-कभी ड्रिंक्स के लिए उस वक्त मेरे घर आ सकते हैं जब मैं घर से बाहर हूं, लेकिन फ्यूचर में आप ऐसा करने के दौरान मुझे इशारा कर दें...' रॉबिन ने नोट पर साइन किए और नीचे लिखा 'चीयर्स, नंबर 86.'



लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं


हालांकि अभी तक यह बात साबित नहीं हो पाई है कि ये नोट असली है या नहीं. यह पोस्ट यूजर्स को खूब पसंद आ रही है और तकरीबन हजार लोग अब तक इस पर कमेंट कर चुके हैं. हालांकि कई लोगों ने इस लेटर की आलोचना भी की है.


ये भी पढ़ें :- रोमांटिक लाइफ को बनाना चाहते हैं स्‍पाइसी, डाइट में शामिल करें ये फूड!