शादी के बाद इतनी सारी जिम्मेदारियां आ जाती हैं कि कपल्स अपने रिश्ते पर ही ध्यान नहीं दे पाते हैं. और इस बात की खबर उन्हें तब लगती है जब छोटी सी बात भी बड़ी लड़ाई का कारण बनने लगते हैं. साथ में बैठकर समय बिताना पहाड़ सा लगने लगता है. रिश्ते में दूरियां इतनी बढ़ जाती है कि तलाक लेना ही एकमात्र विकल्प नजर आने लगता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन शुक्र है कि कुछ आसान तरीकों से पति-पत्नी अपने बीच बढ़ रही दूरी को कम करके अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं. ऐसे में यदि आपका रिश्ता भी दिनों दिन कमजोर होता जा रहा है तो यहां बताए गए टिप्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.


साथ में एक्सरसाइज करें

एक्सरसाइज ना केवल आपको फिट रखने में मदद करता है बल्कि पार्टनर के साथ बॉन्डिंग को मजबूत करने में भी कारगर भूमिका निभाता है. लेकिन शर्त यह कि दोनों एक साथ एक्सरसाइज करें. आप योगा, जिम करने से लेकर जॉगिंग या वॉकिंग करने तक कोई भी व्यायाम का तरीका अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए चुन सकते हैं.


साथ में करें जनसेवा

जनसेवा का काम आपके अंदर भावनाओं को बढ़ाता है, साथ ही व्यक्ति को उदार बनने में भी मदद करता है. ऐसे में जब आप यह काम अपने पार्टनर के साथ करते हैं तो इससे आपका आपसी रिश्ता भी मजबूत होता है. लेकिन यह तभी वर्क करता है जब दोनों पार्टनर यह काम रजामंदी से करें.


साथ में खाना बनाएं

ज्यादातर भारतीय घरों में महिलाएं किचन में खाना बनाती हैं और इस दौरान पति टीवी देख रहे होते हैं. लेकिन जब आप साथ मिलकर कुकिंग करते हैं तो यह सिर्फ एक पार्टनर की मदद नहीं होती है बल्कि आपके रिश्ते के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. कई बड़े झगड़े और मतभेदों को इस तरीके पति-पत्नी दबा सकते हैं.


कॉमन हॉबी बनाएं

यदि आपकी कोई कॉमन हॉबी नहीं है तो इसे एक्सप्लोर करें, और कुछ ऐसी चीजों को खोजें जिसे आप दोनों इंजॉय कर सके. इससे पति-पत्नी के बीच दोस्ती मजबूत होती है, जो कि रिश्ते बहुत ही जरूरी है.