हैवी वर्कआउट के दौरान ब्लड प्रेशर पर ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का कोई प्रभाव नहीं: IIT मद्रास शोध
महिलाओं में ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का सेवन और उनकी शारीरिक गतिविधियां, जैसे वर्कआउट, ब्लड प्रेशर पर समान प्रभाव डालती हैं.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास द्वारा किए गए एक नए शोध में यह बात सामने आई है कि ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स लेने वाली महिलाएं जब हैवी वर्कआउट करती हैं, जिसमें उनकी बड़ी मसल्स एक्टिवेट होती हैं, तो उनके ब्लड प्रेशर में कोई बदलाव नहीं आता.
आईआईटी मद्रास के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. निनिथा ए.जे. ने इस अध्ययन के परिणामों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह शोध विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए लाभकारी है, जो वर्कआउट करते समय अपने ब्लड प्रेशर पर असर डालने के डर से इन दवाओं के सेवन से हिचकिचाती हैं.
ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव का ब्लड प्रेशर पर प्रभाव
गर्भनिरोधक पिल्स, जो सामान्यतः: महिलाओं द्वारा गर्भावस्था को रोकने के लिए ली जाती हैं, उनके सेवन से कई शारीरिक बदलाव हो सकते हैं. इनमें से एक महत्वपूर्ण चिंता यह थी कि क्या इन पिल्स के सेवन से ब्लड प्रेशर में वृद्धि हो सकती है, खासकर जब महिलाएं भारी शारीरिक गतिविधियां करे. हालांकि, इस नई रिसर्च के परिणामों से यह स्पष्ट हुआ कि हैवी वर्कआउट के दौरान ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का ब्लड प्रेशर पर कोई असर नहीं पड़ता.
इसे भी पढ़ें- High Blood Pressure के मरीजों के लिए दवा से कम नहीं ये लाल जूस, रोज सिर्फ 250Ml पीने से दिखने लगेगा असर
वर्कआउट के दौरान ब्लड प्रेशर कोई बदलाव नहीं
यह शोध इस धारणा को चुनौती देता है कि कुछ ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स आराम के दौरान ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकती हैं. शोधकर्ताओं ने यह पाया कि वर्कआउट करते समय ब्लड प्रेशर में जो वृद्धि होती है, वह 'एक्सरसाइज प्रेशर रिफ्लेक्स' के कारण होती है, और यह प्रतिक्रिया पिल्स के सेवन से प्रभावित नहीं होती. यानी, महिलाओं में मासिक धर्म चक्र या ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव के उपयोग के बावजूद वर्कआउट के दौरान ब्लड प्रेशर में कोई विशेष बदलाव नहीं होता.
इसे भी पढ़ें- Pregnancy Tips: सिर्फ पपीता ही नहीं प्रेग्नेंसी में इन फलों को खाने से भी होता है नुकसान
अध्ययन के निष्कर्ष
इस अध्ययन में यह भी पाया गया कि मासिक धर्म चक्र के विभिन्न चरणों के दौरान, चाहे महिला ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव का सेवन करती हो या नहीं, वर्कआउट के दौरान रक्तचाप में होने वाली प्रतिक्रिया समान रहती है. अमेरिकन जर्नल ऑफ फिजियोलॉजी-रेगुलेटरी, इंटीग्रेटेड एंड कम्पेरेटिव फिजियोलॉजी में प्रकाशित इस शोध के निष्कर्षों ने यह स्पष्ट कर दिया कि ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव लेने वाली महिलाओं में ब्लड प्रेशर की प्रतिक्रिया उन महिलाओं से अलग नहीं होती जो इन पिल्स का सेवन नहीं करतीं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.