Love And Relationship: आजकल ज्‍यादातर युवा लव मैरिज करना चाहते हैं लेकिन कई बार उन लोगों को घर वालों के ताने सुनना पड़ते हैं कि लव मैरिज कभी सक्‍सेस नहीं होती है. ऐसा कई लोगों के साथ होता भी है कि वे प्‍यार करने के बाद शादी कर लेते हैं लेकिन बाद में पछताते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि आप अपने पार्टनर को सही तरीके से समझने में गलती कर देते हैं. जो लोग पार्टनर को चुनने में कुछ बातों का ध्‍यान रखते हैं वे कभी भविष्‍य में परेशान नहीं होते हैं. आपको भी इन बातों का ध्‍यान जरूर रखना चाहिए.      


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जो आपसे झूठ बोलता हो 


रिलेशनशिप में जो पार्टनर आपसे झूठ बोलता हो. उसके बारे में भी आपको सोचना चाहिए क्‍योंकि रिलेशन में थोड़ा बहुत झूठ तो बोलने में आ ही जाता है, लेकिन जो लगातार झूठ बोल रहा हो और आपको बार-बार बहला फुसला कर मना लेता है. ऐसे लोगों से भी आपको बचना चाहिए क्‍योंकि रिलेशनशिप में पार्टनर से सच्चाई छिपाना अच्‍छी बात नहीं मानी जाती है. 


मतलबी लोगों से बना लें दूरी 


अच्छा पार्टनर उसे कहा जाता है जो न केवल अपने बारे में सोचता हो बल्कि अपने पार्टनर और उसकी फैमिली का भी ध्‍यान रखें. जो आपके कैरियर, इंट्रेस्ट की बात का खयाल रखे आपको उसे महत्व देना चाहिए, लेकिन जो व्‍यक्ति सिर्फ अपने बारे में सोचता हो. उसे आपकी पसंद से कोई फर्क नहीं पड़ता हो, तो आपको खुद ही सोचना चाहिए. ऐसे पार्टनर के साथ आप कब तक रहेंगे. आपको ऐसे लोगों से दूरी बना लेनी चाहिए.


कमिटमेंट का रखें ध्‍यान 


रिलेशन में आने से पहले ये बात जरूर जान लें कि आपका पार्टनर कमिटमेंट को लेकर कितना पक्के है? कई लोग कमिटमेंट को लेकर बिलकुल भी सीरियस नहीं रहते है.  वे लोग आपको कह सकते हैं कि फ्यूचर का सोचकर वर्तमान (Present) क्यों खराब करना, बाद की बाद में देखेंगे. ऐसा कहने वाले लोग आपको बाद में दिक्‍कत दे सकते हैं. जो फ्यूचर के बारे में नहीं सोचता है वो रिलेशनशिप को लेकर सच में क्‍या सीरियस होगा?    


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं