नई दिल्ली: दिल में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो भगवान भी आपके सपने पूरा करने में लग जाता है. देश की ट्रांससेक्सुअल महिला नाज जोशी ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है. नाज जोशी ने लगातार तीसरी बार सौंदर्य प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी जीत कर देश को गौरवांवित किया है. नाज को यहां 3 अगस्त को मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी 2019 का ताज पहनाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खिताब जीतने पर नाज ने कहा कि ताज जीतने से मुझे शक्ति और समाज के प्रति जिम्मेदारियां निभाने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने आगे कहा कि इस बड़ी जिम्मेदारी के साथ मेरा उद्देश्य ट्रांसजेंडर को मुख्यधारा में लाने की दिशा में काम करना है. मैं चाहती हूं कि हर कोई हमें बिना किसी भेदभाव के स्वीकार करें. 


भारतीय मूल की डॉक्टर को मिला मिस इंग्लैंड का खिताब, बढ़ाया देश का मान



मॉरिशस में नाज का मुकाबला 14 अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगियों से था. फाइनल राउंड में नाज ने नीले रंग का लहंगा चोली पहना था और खुद को शक्तिशाली भारतीय देवी के तौर पर पेश किया था, जो नारी शक्ति का स्रोत और महिला सशक्तिकरण की प्रतीक है. (इनपुट: आईएएनएस)