How To Make Pea Peel Chutney: मटर एक मौसमी सब्जी है जोकि प्रोटीन की अच्छी मात्रा से भरपूर होती है। सर्दियों में ताजी और मीठी मटर खाने का अलग ही मजा होता है। इसलिए सर्दियों में मटर की मदद से कई वैराइटीज जैसे- आलू मटर, मटर का पराठा या मटर की कचौड़ी आदि खूब बनाई जाती हैं। ऐसे में मटर के छिलके भी खूब इकट्ठे हो जाते हैं। ऐसे में आप मटर के छिलकों को वेस्ट समझकर फेंक देते हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में आज हम आपके लिए मटर के छिलके की चटनी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बहुत चटपटी और टेस्टी लगती है। इसको आप पराठे के साथ नाश्ते में बनाकर खा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं मटर के छिलके की चटनी (How To Make Pea Peel Chutney) बनाने की विधि-


मटर के छिलके की चटनी बनाने की आवश्यक सामग्री-


धनिया 1 कप 
मटर के छिलके 2 कप 
स्वादानुसार नमक 
प्याज 1 छोटा 
अदरक 1/2 इंच 
लहसुन की कली 2-3 
हरी मिर्च 2 
नींबू 1 
चाट मसाला 1/2 छोटा चम्मच 


मटर के छिलके की चटनी कैसे बनाएं? (How To Make Pea Peel Chutney) 


मटर के छिलके की चटनी बनाने के लिए आप सबसे पहले मटर के छिलकों को साफ कर लें।
फिर आप इनको अच्छी तरह से धोकर अलग रख दें।
इसके बाद आप एक बर्तन में मटर के छिलके में पानी डालकर 2-3 मिनट तक उबाल लें। 
फिर आप मटर के छिलकों को पानी से निकालकर अलग रख लें।
इसके बाद आप एक ब्लेंडर में मटर के छिलके, कटी प्याज, कटा धनिया डालें।
इसके साथ ही आप इसमें अदरक और लहसुन और हरी मिर्च डालकर स्मूद पीस लें।
फिर आप इसमें स्वादानुसार नमक, नींबू का रस और चाट मसाला डालकर एक बार और पीस लें।
अब आपकी चटपटी मटर के छिलकों की चटनी बनकर तैयार हो चुकी है।
फिर आप तैयार चटनी को गर्मागर्म पराठों के साथ सर्व करें।