Research about First Sight love: अक्सर लोग यह कहते रहते हैं कि प्यार पहली नजर में हो जाता है. हालांकि ऐसा कहने वालों की बातों में कोई लॉजिक नहीं होता. ये सच भी नहीं है. आपको बता दें कि प्यार पहली नहीं बल्कि चौथी नजर में होता है. ये दावा एक रिसर्च कर रही है. 


पहली नजर में नहीं होता प्यार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिसर्च के मुताबिक दो लोगों के बीच प्यार होने में 4 बार मिलना पड़ता है. इसी रिसर्च ने उस बात का भी खंडन किया कि पहली नजर में प्यार हो जाता है. यह सिर्फ एक मिथ्या है.


रिसर्चर्स ने किया अनोखा दावा


न्यूयॉर्क के हैमिल्टन कॉलेज के मनोवैज्ञानिकों ने एक रिसर्च की है. मनोवैज्ञानिकों ने युवाओं की एक टीम बनाई थी. इस दौरान उन्हें जवान लड़कों और लड़कियों को एक दूसरे की तस्वीरें दिखाई गईं. रिसर्च टीम ने लड़कों और लड़कियों के दिमाग को एक मॉनीटर से जोड़ दिया जो कि उनके मन में विभिन्न तस्वीरों के प्रति उनके आकर्षण को जज कर सकती थी.


यह भी पढ़ें: ट्रेस, ट्रैक, टर्मिनेट...चीन ने लिया रूस-यूक्रेन वॉर से सबक, बना रहा ये घातक हथियार !


रिसर्च के दौरान सामने आया ये सच


इस दौरान मनोवैज्ञानिकों ने पाया कि पहली बार तस्वीरें दिखाए जाने के बाद मॉनीटर पर थोड़ी हलचल दिखाई पड़ी. दूसरी बार तस्वीरें दिखाए जाने के बाद आकर्षण की रेटिंग पहले से ज्यादा बढ़ गई. तीसरी बार तस्वीरें दिखाने पर रेटिंग्स का लेवल और ज्यादा था और वैज्ञानिकों ने पाया कि तस्वीरों को चौथी बार दिखाने पर प्रतिभागियों के दिमाग का वह हिस्सा सक्रिय हो गया जो उत्तेजना और आनंद के लिए उत्तरदायी है.


ऐसे में अगर अब कोई आपसे कहे कि पहली नजर में प्यार हो जाता है तो उसे इस फैक्ट से रूबरू जरूर कराएं.


LIVE TV