अगर आप दिन में 1 से 3 कप कॉफी पीते हैं, तो ये खबर आपके लिए है.  शोध बताते हैं कि रोजाना 2 कप कॉफी पीने से दिल की कमजोरी का खतरा कम हो सकता है. तो यूं कहें, कॉफी आपके दिल को दुरुस्त रखने में मदद कर रही है. ब्रिटेन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के शोधकर्ताओं ने 8,000 से ज्यादा लोगों पर रिसर्च में पाया कि काफी हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आमतौर पर लोगों के दिमाग में काफी को अलग अलग धारणा है कोई इसे बहुत अच्छा समझकर रोज ले रहा है, वहीं कोई काफी से दूरी बनाना चाहता है. आप काफी लवर हों या न हों लेकिन ये लेख आपको पढ़ना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि काफी को लेकर कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जिसके बारे में आपने शायद ही कहीं सुना होगा.

25 कप काफी, नो प्रॉब्लम


स्टडी से पता चलता है कि 3 से 5 कप कॉफी पीने से हृदय रोग का खतरा 15% तक कम हो जाता है. यानी कॉफी पीना आपके दिल के लिए फायदेमंद है. कुछ रिसर्च में ये भी पाया गया है कि एक दिन में 25 कप कॉफी पीने से भी आर्टरीज सख्त नहीं होतीं. आमतौर पर लोगों का मानना होता है कि कॉफी सेहत के हानिकारक होता है, लेकिन इस रिसर्च ने सबको गलत साबित कर दिया है. इसके आधार पर ये कहना गलत नहीं होगा कि काफी को अपने डेली लाइफ का हिस्सा बनाया जा सकता है.

मोटापा कम करने में मदद !


कई रिसर्च बताते हैं कि कॉफी वजन को कंट्रोल रखने में भी मदद कर सकती है. एक कप कॉफी आपका दिमाग पर भी पॉजिटिव तरीके से असर करती है. ये अल्जाइमर जैसी बीमारी से जुड़े हानिकारक प्रोटीन को रोकने का काम करती है. सुबह की कॉफी सिर्फ आपकी आंखें नहीं खोलती, बल्कि ये आपकी आंखों की नसों की परत को भी स्वस्थ और एक्टिव रख सकती है.


 

कॉफी आपको सिर्फ जगाती ही नहीं, बल्कि ये आपके लिवर की भी मदद करती है. कॉफी लिवर में होने वाली सिरोसिस और फाइब्रोसिस जैसी बीमारियों से बचा सकती है. तो अगली बार जब आप कॉफी का कप उठाएं, तो ये याद रखें कि ये सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि आपके शरीर के लिए भी फायदेमंद है.
 


Disclaimer: प्रिय पाठक, संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. जी मीडिया इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित समस्या के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.