Jagannath Rath Yatra 2024 Wishes: रविवार 7 जुलाई की सुबह से ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू हो गई. हर साल आषाढ़ महीने में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से ये यात्रा आरंभ होती है और 10 दिन तक चलती है. विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्‍नाथ, अपने बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ रथों में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलते हैं और फिर अपनी मौसी गुंडीचा के घर जाते हैं. इस यात्रा को देखने के लिए भारत ही नहीं, दुनियाभर के लोग पुरी आते हैं. इस मौके पर आप अपने दोस्तों को मोबाइल के जरिए शुभकामना संदेश भेजना न भूलें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. नगर पुरी के नाथ हैं जगत के आधार
राम, कृष्ण, कल्की यही नारायण अवतार
जगन्नाथ रथयात्रा की शुभकामनाएं


2. श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के शुभ दिन
और अद्भुत पावन पर्व पर
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं


3. चन्दन की खुशबु, रेशम का हार,
भादों की सुगंध, बारिश की फुहार,
दिल की उम्मीदें, अपनों का प्यार
मंगलमय हो आपको जगन्नाथ का त्यौहार


4. मन स्नेह का मंदिर है
पाप का कोई भाग न होगा
बस जगन्नाथ को थामे रखना


5. खुद पर बड़ा विश्वास हो
जगन्नाथ की आस हो
आ जाए फिर कोई संकट
उसका समूल नाश हो


6. न खर्चा लगता है, न पैसा लगता है
जय जगन्नाथ धाम बोलिए अच्छा लगता है
जगन्नाथ रथ यात्रा की ढेर सारी शुभकामनाएं


7. संग रहे नाथ का साथ
चलो रथ यात्रा पर हमारे साथ
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं


8. पुरी की रथ यात्रा आप सभी के लिए मंगलमय हो, 
रथ यात्रा की शुभकामनाएं



9. पधारो म्हारे धाम
जगन जी आएंगे तेरे काम
रथ यात्रा की शुभकामनाएं



10.  मित्रों और परिवार को रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं
रथों का सुंदर, रंगीन त्योहार आपके जीवन में खुशियों के रंग भर दे


11. May the divine journey of Rath Yatra 
awaken the spiritual consciousness within you 
and lead you to enlightenment. Happy Rath Yatra


12. Here is wishing you all the best for this Rath Yatra 2024. 
May you and your family stay happy and gather 
enough strength to fight all the evils of this world


13. Wishing you a blessed and joyful Rath Yatra 2024


14. Happy Jagannath Rath Yatra! May you be blessed always


15. May this holy day bring joy to your heart.
Happy Rath Yatra 2024 to you