Newborn baby name: साल 2023 में आपके जीवन में भी खुशियां आई हैं और अगर आप उसे अच्‍छा सा नाम देने की सोच रहे हैं तो हम आपको यहां 40 ऐसे सुपरहिट नाम बता रहे हैं, जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं. आप इनमें से एक नाम चुन सकते हैं. इसके अलावा आपको ये बात भी जानना चाहिए कि जनवरी महीने में पैदा होने वाले बच्‍चों में क्‍या-क्‍या खूबियां होती हैं. ये बच्‍चे बहुत ही दयालु होते हैं. इसके अलावा ये जिद्द नहीं करते हैं. आपका बेबी अपे दोस्‍तों को खुश भी रखेगा. आइए जानते हैं इनकी खूबियों के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


1

कान्हा
2 रवि
3 एकम
4 श्रीआंश
5 केशव
6 एलिया
7 अनन्या
8 एलिया
9 गार्गी
10 कियांश
11 अंविका
12 अचिर
13 अभिनव
14 विहान
15 आशवी
16 आभा
17 विनायक
18 शार्विल
19 आध्या
20 अनुभव
21 रिधान
22 नोवा
23 मयंक
24 ईशान
25 श्री
26 रुद्रांश
27 न्यासा
28 अथर्व
29 तृशिका
30 रोहित
31 वियान
32 आरव
33 आद्विक
34 रेयांश
35 प्रिशा
36 एकांश
37 नवीन
38 इतिश्री
39 गणपति
40 सान्वी
   

    


होते हैं दयालु  


ऐसा माना जाता है कि जनवरी महीने में पैदा होने वाले बच्‍चे स्‍वभाव से दयालु होते हैं. ये दूसरों को तकलीफ नहीं देते हैं. इसके अलावा ये हमेशा दूसरों की मदद करने में पीछे नहीं हटते हैं और जिस चीज को भी वे चाहते हैं उसे पाने के लिए काम करते हैं.


नहीं करते हैं ​जिद्द 


शुरुआती समय में आपको लग सकता है कि आपका बेबी जिद्दी और रूखे व्‍यवहार वाला है तो इस मामले में आप गलत हो सकते हैं. हालांकि ये बच्‍चे बहुत ही मासूम और दयालु होते हैं. ये लोग हर जरूरतमंद को मदद करते हैं. 


दोस्‍तों को रखेंगे खुश


जनवरी महीने में जो बच्‍चे पैदा होते हैं, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत ही अच्‍छा होता है. इसी वजह से इनके दोस्‍त इन लोगों से खुश रहते हैं. इनके दोस्‍त इनसे कभी बोर नहीं होते हैं. इनकी मासूमियत से ये लोगों का मूड ठीक कर देते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.