Jewellery Cleaning Tips: ज्वैलरी पर जमी धूल-मिट्टी से परेशान? इन 3 आसान ट्रिक्स के इस्तेमाल से आ जाएगी पहले जैसी चमक
Jewellery Cleaning Tricks: क्या आपको गहनों पर धूल-मिट्टी चढ़ने से उनकी चमक फीकी पड़ गई है. अगर ऐसा है तो आप परेशान न हों. आज हम इस समस्या को दूर करने के लिए 3 आसान उपाय बताते हैं.
Jewellery Cleaning Remedies: सोने-चांदी के गहने खरीदना महिलाओं का पसंदीदा शौक होता है. हर कोई महिला चाहती है कि उसके पास अलग-अलग तरह की ज्वेलरी का कलेक्शन हो. जिन्हें वह शादी-ब्याह जैसे मौकों पर पहनकर खूब स्वैग कर सके. हालांकि कई बार ज्वेलरी कलेक्शन होने के बावजूद महिलाओं को तब निराशा झेलनी पड़ जाती है, जब धूल-मिट्टी के संपर्क में आने की वजह से उनकी चमक फीकी पड़ने लगती है. आज हम आपको कुछ ऐसी शानदार टिप्स बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप सालों साल तक उनकी चमक को बरकरार रख सकते हैं.
ऐसे लाएं गहनों में पहले जैसी चमक
पॉलिशिंग क्लॉथ
अपने गहनों की धूल-मिट्टी को साफ करने (Jewellery Cleaning Tips) के लिए आप पॉलिशिंग क्लॉथ का इस्तेमाल कर सकते हैं. मार्केट में इस तरह के कपड़े आसानी से मिल जाते हैं. बड़ी बात ये है कि वे डिस्पोजल होते हैं और इस्तेमाल के बाद आप उन्हें फेंक सकते हैं. इस तरह पॉलिशिंग क्लॉथ का प्रयोग करके आप गहनों पर लगे तेल के दाग, उंगली के निशान या धूल-मिट्टी को साफ कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि कपड़े को ज्यादा जोर से रगड़कर साफ न करें वरना ज्वेलरी खराब हो सकती है. इसके बजाय धीरे-धीरे नरम हाथों से गहनों को साफ करें. कुछ ही देर में वे पहले की तरह चमक जाएंगे.
लिक्विड ज्वेलरी क्लीनर
गहनों की धूल-मिट्टी (Jewellery Cleaning Tips) दूर करने के लिए लिक्विड ज्वेलरी क्लीनर भी कमाल का काम करता है. यह क्लीनर बाजार में आसानी से मिल जाता है. पहले किसी साफ कपड़े से गहनों को साफ कर लें. इसके बाद सूखे कपड़े पर यह क्लीनर लगाकर गहनों को हल्के हाथों से रगड़ लें. कुछ ही देर में वे पहले की तरह शाइन करने लगेंगे. इस काम में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता और आप केवल 5 मिनट में ही अपने आभूषणों को नए जैसा लुक दे सकते हैं.
स्टोरेज बॉक्स को अच्छे से खरीदें
गहनों की चमक खराब होने का सबसे बड़ा कारण ये होता है कि हम उन्हें कपड़े पाउच या जिप लॉक जैसे चीजों में लपेटकर रख देते हैं. खुले में रहने की वजह से उन पर ऑक्सीकरण का असर पड़ता जाता है. जिसके चलते उनकी चमक Jewellery Cleaning Tips) कम होने लगती है. इससे बचने के लिए आप लाल रंग वाले एयर टाइट ज्वेलरी बॉक्स खरीदें और इस्तेमाल के बाद सभी ज्वेलरी को उसमें ही रख दें. इस बात का खास ध्यान रखें कि बॉक्स से निकालने के बाद भूलकर भी उन्हें गीले कपड़े से न पोंछें. ऐसा करने से वे सालों साल तक चलते रहेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं