Indian Army Day 2024: इंडियन आर्मी से लें 5 लाइफ लेसंस, डिसिप्लिन के साथ जीवन में उतारें ये अहम बातें
Army Day 2024: जब भी वतनपरस्ती की बात होती है, तो हमारे जेहन में सबसे पहले इंडियन आर्मी का नाम आती है, लेकिन क्या हमने कभी उनकी जिंदगी को लेकर लेसंस सीखने की कोशिश की है?
Life Lessons from the Indian Army: भारत आज अपना 76वां थल सेना दिवस मना रहा है, हर साल 15 जनवरी को पूर्फ फील्ड मार्शल केएम करियप्पा (KM Cariappa) की याद में सेलिब्रेट किया जाता है. 1949 को इसी दिन जनरल करिय्प्पा ने भारत के आखिरी ब्रिटिश कमांडर इन चीफ जनरल फ्रांसिस रॉय बूचर (General Francis Roy Bucher) से इंडियन आर्मी का चार्ज लिया था. आइए जानते हैं कि भारतीय थल सेना से हम कौन-कौन से लाइफ लेसंस सीख सकते हैं.
इंडियन आर्मी से क्या सीखें?
1. डिसिप्लिन
आर्मी के लिए डिसिप्लिन सबसे पहले आता है, इसके बिना हमारी जिंदगी में उथल-पुथल बनी रहती है. थस सेना से हम कई तरह के अनुशासन सीख सकते हैं जैसे सुबह वक्त पर जागना, रात को समय पर सोना, सही वक्त पर भोजन करना, रोजाना एक्सरसाइज करना, बॉडी को फिट रखना वगैरह. इन आदतों को अपनाकर हम अपनी जिंदगी बेहतर बना सकते हैं.
2. बहादुरी
जहां तक बहादुरी की बात है, इंडियन आर्मी हमेशा से हमारे लिए इंस्पिरेशन रही है. गलत के खिलाफ डटकर खड़े रहना, दुश्मनों से देश की रक्षा करना, मुल्क की हिफाजत के लिए जान की बाजी लगा देना, इस सभी क्वालिटीज से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं.
3. सेल्फलेसनेस
इंडियन आर्मी की वो बात जो कई लोगों से अलग होती है, वो है अपने से ज्यादा दूसरे की फिक्र करना. वो अपने परिवार से दूर रहकर देश और आम लोगों की सेवा में लगे रहते हैं. महज एक कॉल पर ड्यूटी के लिए हाजिर हो जाते हैं. इस तरह की सेल्फलेसनेस किसी के लिए भी प्रेरणास्रोत है.
4. सभी की इज्जत करना
आर्मी की ट्रेनिंग में सभी का सम्मान करना सिखाया जाता है, क्योंकि उनके साथी भारत के कई हिस्सों और संप्रदायों से आते हैं और एक होकर देश की रक्षा करने का प्रण लेते हैं. ऐसे में एक दूसरे की इज्जत करना बेहद जरूरी हो जाता है तभी वो एक टीम के तौर पर काम कर पाते हैं.
5. प्रोपर प्लानिंग
आर्मी पर्सन्स किसी भी मिशन पर जाने से पहले प्रोपर प्लानिंग जरूर करते हैं, उनकी स्ट्रेटजी होती है कि कोई भी साथी दुश्मन के चुंगल में न आ जाए. इसके साथ ही काम को लेकर फोकस रहना भी जरूरी होता है. इन बातों पर अमल करके हम किसी भी काम को बेहतर तरीके से एग्जीक्यूट करना सीख सकते है.