बाल लंबे और ड्राईनेस खत्म! हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का नुस्खा, हफ्ते में एक बार नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये चीज
How To Get Long Hair Fast Naturally: यदि आप बालों को नेचुरल तरीके से लंबे और शाइनी बनाना चाहते हैं, तो जावेद हबीब का ये नुस्खा आपके लिए कारगर साबित हो सकता है.
हेल्दी बालों के लिए सिर्फ शैंपू और कंडीशनर पर पैसे खर्च करना काफी नहीं होता है. प्रदूषण और शरीर में चल रही गड़बड़ी बालों को कमजोर और बेजान बनाती है. इसमें मुख्य रूप से जरूरत से ज्यादा चिंता, न्यूट्रिएंट्स की कमी, हार्मोन में उतार-चढ़ाव शामिल हैं. बालों की ग्रोथ का रूकना इसका सबसे बढ़ा संकेत है.
ऐसे में लंबे बालों के लिए आप अपने लाइफस्टाइल की आदतों में सुधार के साथ हेयर स्टाइलिस्ट की बतायी इस रेमेडी को भी ट्राई कर सकते हैं. मशहूर हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब बताते हैं कि यदि आप बालों की रुकी ग्रोथ या रूखेपन से परेशान हैं, तो नारियल तेल में ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में मिलाकर लगाएं.
नारियल तेल+ ग्लिसरीन= लंबे बाल
नारियल तेल बालों में प्रोटीन की कमी को रोकने में मदद करता है. इसमें लॉरिक एसिड होता है, जो बालों को टूटने और बेजान होने से बचाता है. वहीं, ग्लिसरीन में मौजूद तत्व बालों को ड्राइनेस और डैमेज से बचाने का काम करते हैं. ऐसे में दोनों का मिश्रण बालों के लिए बेहद हेल्दी साबित होता है.
इसे भी पढ़ें- बालों को हेल्दी रखने के लिए ट्रिमिंग जरूरी, जानें कितने दिन के गैप में करवानी चाहिए बालों की कटिंग
इस्तेमाल का तरीका
हेयर एक्सपर्ट बताते हैं, कि बालों को लंबा बनाने और ड्राईनेस को कम करने के लिए हफ्ते में एक बार नारियल तेल और ग्लिसरीन के मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाएं. फिर आधे घंटे के बाद शैंपू से बाल को अच्छी तरह से धो लें.
इस बात का ध्यान रखें
एक्सपर्ट इस मिश्रण को सिर्फ बालों की जड़ों में लगाने की सलाह देते हैं. इसके साथ ही यदि आपको किसी भी तरह की बालों में एलर्जी है तो इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें.
इसे भी पढ़ें- उजड़ा चमन कहने लगे हैं लोग? जान लें तेल लगाने का सही तरीका; बंद हो जाएगा हेयरफॉल
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.