नई दिल्ली: कोरोना काल में ज्यादातर कंपनियों में वर्क फोर्म होम हो गया, जिसके चलते लड़कियां अपने मेकअप का इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं. ऐसे में पड़े-पड़े मेकअप प्रोडक्ट्स सूख भी जाते हैं. ऐसी स्थिति में लड़कियां अपने मेकअप प्रोडेक्ट्स को फेंक देती हैं, लेकिन आपको जानकर अच्छा लगेगा कि अब सूख रहे मेकअप प्रोडक्ट्स को आप दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं टिप्स.


सही जगह पर रखें मेकअप प्रोडेक्टस


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्सर पड़े-पड़े कई मेकअप प्रोडक्ट्स सूखने लगते हैं. इसके अलावा कई बार यह समस्या सही रखरखाव नहीं होने के चलते भी सामने आती है. ऐसे में हमें कुछ makeup products का खास ध्यान रखना होता है ताकि वह सूखे नहीं. यानी सही जगह मेकअप प्रोडेक्ट्स को रखना जरूरी होता है. 


सूखे पड़े फाउंडेशन में मिलाएं मॉइश्चराइजर क्रीम


इन दिनों फाउंडेशन में कई विकल्प मौजूद, लेकिन ज्यादातर महिलाएं लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं. क्योंकि माना जाता है कि यह लगाने में काफी आसान होता है. हालांकि, लिक्विड फाउंडेशन के साथ एक समस्या अक्सर आती है, कि यह जल्दी सूखने लगते हैं. ऐसे में उसे फेंकने के बजाय मॉइश्चराइजर क्रीम मिक्स करके हम दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं.  


सूखे पड़े कंसीलर का दोबारा ऐसे करें इस्तेमाल


इसके अलावा डार्क सर्कल और चेहरे पर मौजूद दाग धब्बे को छिपाने के लिए महिलाएं कंसीलर का इस्तेमाल करती हैं. अगर कंसीलर भी सूख रहा है तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि सबसे पहले कंसीलर में नॉर्मल पानी स्प्रे करें. फिर उसे माइक्रोवेव में 10 सेकंड के लिए रख दें. 10 सेकंड बाद उसे उंगलियों से प्रेस करें, इस तरह आप चेक कर पाएंगी कि पानी पूरी तरह अब्सॉर्ब हुआ है या नहीं. इसके बाद फिर से आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. 


आईशैडो का फिर से ऐसे करें इस्तेमाल


किसी पार्टी लुक के लिए आईशैडो का इस्तेमाल महिलाएं बहुत करती हैं. इन दिनों महिलाएं क्रीमी आईशैडो लगाना ज्यादा पसंद कर रही हैं, क्योंकि इसका टेक्स्चर काफी अच्छा होता है. कई बार यह पैलेट के अंदर रखे रहने से सूखने लगते हैं. ऐसे में आप आर्गन ऑयल या फिर नारियल तेल इस्तेमाल कर सकती हैं. ऑयल की कुछ बूंदें क्रीमी आईशैडो में मिक्स करें और फिर उसे ब्रश या फिर अन्य मेकअप इक्विपमेंट के माध्यम से मिला दें.