शादी से पहले इन तरीकों से करें यादगार Bachelor`s Party, काम आएंगे ये बेहतरीन आइडिया
बैचलर पार्टी का नाम सुनते ही हर किसी की एक्साइटमेंट बढ़ जाती है. उत्सुक होने का कारण भी है, दोस्तों के साथ बिना किसी टेंशन मस्ती करना किसे नहीं पसंद होता है. बैचलर पार्टी करने के लिए कुछ दिनों पहले से ही हम तैयारियों में जुट जाते हैं.
नई दिल्ली: बैचलर पार्टी (Bachelor's Party) का नाम सुनते ही सभी उत्साहित हो जाते हैं. दोस्तों के साथ बिना किसी टेंशन के मस्ती करना आखिर किसे नहीं पसंद होता है. बैचलर पार्टी की तैयारियां कुछ दिन पहले से ही शुरू हो जाती हैं. वैसे तो बैचलर पार्टी कोई भी कर सकता है लेकिन शादी से पहले एक स्पेशल बैचलर पार्टी होती है, जिसमें दुल्हन अपने खास दोस्तों के साथ मिलकर मजे करती है.
अगर आप भी ऐसी कोई पार्टी प्लान कर रही हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ बैचलर पार्टी आइडिया (Bachelor Party Ideas), जो आपकी पार्टी का मजा डबल कर देंगे.
यह भी पढ़ें- Fashion: महफिल की शान बनना है तो कपड़ों से लेकर मेकअप तक में अपनाएं यह ट्रेंड
रोड ट्रिप है बेहद खास
बैचलर्स पार्टी को किसी शांत या अपनी पसंदीदा लोकेशन में ऑर्गनाइज किया जा सकता है. वहां आप और आपकी फ्रेंड्स फ्री होकर एन्जॉय कर सकेंगी. रोड ट्रिप इसलिए भी मजेदार होती है क्योंकि इसमें हंसते, खेलते, बातें करते सफर को सुहाना बनाया जा सकता है. सोचिए बैलचर पार्टी में कोई गेम न हो तो कैसा लगेगा? इस पार्टी को दमदार बनाने के लिए फन गेम्स (Fun Games) जरूर ऑर्गनाइज करें.
कॉस्ट्यूम पार्टी से डालें जान
शादी का फंक्शन दुल्हन के साथ ही उनकी सहेलियों के लिए भी काफी खास होता है, जिसमें उनकी भी सबसे खूबसूरत नजर आने की पूरी तैयारी होती है. बैचलर पार्टी को कुछ अलग तरीके से सेलिब्रेट करना चाह रही हैं तो स्पा ट्रीटमेंट ले सकती हैं, जिससे आप अच्छा महसूस करेंगी. आप कॉस्ट्यूम पार्टी (Costume Party) भी ऑर्गनाइज कर सकती हैं. इसमें कुछ क्रिएटिव और क्रेजी ड्रेस आइडियाज के साथ रेडी होने की शर्त रख दीजिएगा. इसमें अलग-अलग पोज करते हुए फोटोज क्लिक कराएं, जो इस मोमेंट को यादगार बना देंगे.
यह भी पढ़ें- Home Decor: दिवाली पर कुछ इस तरीके से सजाएं अपना घर, बढ़ जाएगी रौनक
बैचलर पार्टी के लिए बेस्ट प्लेस
आमतौर पर लोग बैचलर्स पार्टी के लिए गोवा, लेह या पहाड़ों की वादियों में जाने का प्लान बनाते हैं. हालांकि, कोरोना काल में बाहर न जाना ही बेहतर रहेगा. इसलिए आप जहां, जिस शहर में, वहीं के किसी कैफे, रेस्टोरेंट या होटल में पार्टी प्लान करें. आप चाहें तो घर को सजाकर घर में भी कुछ प्लान कर सकती हैं. तरह-तरह के गेम्स खेलें, अच्छा खाना खाएं, खूब सारी बातें करें और अपनी पार्टी को हमेशा के लिए यादगार बना लें.
लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Video-