त्योहारों और शादी का सीजन शुरू हो चुका है. इनके साथ ही प्री दिवाली पार्टी और बैचलर्स पार्टी की धूम भी मचने लगी है. ऐसे में अगर आप महफिल की शान बनना चाहती हैं तो लेटेस्ट फैशन ट्रेंड (Latest Fashion Trend) के साथ अप टु डेट रहना बहुत जरूरी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: फैशन ( Fashion) ट्रेंड को बदलते देर नहीं लगती है. हर दिन बदलते फैशन में कोई पीछे भी नहीं रहना चाहता है. सभी ट्रेंड के साथ बिल्कुल अप टु डेट रहना चाहते हैं. वैसे भी आज-कल सोशल मीडिया( Social Media) का जमाना है. हर चीज तेजी से बदलती है. ऐसे में यह जरूरी नहीं है कि हर तरह की एक्सेसरीज (Accessories) और मेकअप (Makeup) का सामान खरीद लिया जाए. इसकी वजह यह है कि इन सब में समय तो लगता ही है, साथ ही साथ खर्चा भी काफी आता है.
हालांकि, बदलते फैशन के साथ खुुद को अपग्रेड करते रहना भी उतना ही जरूरी है. कुछ ऐसी कॉमन बातें हैं, जिनका ख्याल रखकर आप खुद को एक मॉडर्न लुक दे सकते हैं. जानिए ट्रेंड के साथ अपडेट रहने के बेस्ट टिप्स.
यह भी पढ़ें- सर्दियों के मौसम में नाजुक त्वचा का रखें खास ख्याल, काम आएंगे ये Homemade Face Packs
ऐसे चुनें आउटफिट्स
आज-कल न्यूड कलर (Nude Color) के आउटफिट्स काफी चलन में हैं. ये हर स्किन टोन (Skin Tone) वाली लड़कियों पर अच्छे लगते हैं. इसके अलावा काले रंग के स्टाइलिश आउटफिट्स भी अपने वॉर्डरोब में जरूर रखें,. जो काफी लड़कियों द्वारा पसंद भी किए जाते हैं. आमतौर पर काले रंग के कपड़े हर स्किन टोन वाली लड़की पर अच्छे लगते हैं. आप अपनी पर्सनालिटी (Personality) के हिसाब से जींस, टॉप, स्कर्ट, लोंग फ्रॉक्स, क्रॉप टॉप्स आदि ट्राई कर सकते हैं.
सदाबहार हैं पेस्टल शेड्स
पेस्टल शेड्स (Pastel Shades) आमतौर पर हर स्किन टोन वाली लड़की पर खिलते हैं. पेस्टल शेड के आउटफिट्स, लिपस्टिक, फुटवियर आदि सभी काफी चलन में हैं. इस शेड की खासियत यह है कि इसमें मैचिंग ड्रेस, लिपस्टिक और फुटवेयर, बैग आदि आसानी से मिल जाते हैं. इससे आपका अच्छा सेट तैयार हो जाता है. पेस्टल शेड की ड्रेस को आप ऑफिस, कॉलेज या पार्टी, कहीं भी पहन सकते हैं. यह रंग आपको डायनेमिक लुक (Dynamic Look) देता है. आप इस शेड की चीजों को अपने लिए खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Shopping: त्योहारों की खरीदारी के लिए बनाएं ये नियम, होंगे फायदे ही फायदे
न्यूड लिपस्टिक का है जमाना
बात अगर न्यूड लिपस्टिक (Nude Lipstick) की करें तो यह भी काफी चलन में है. इसको आप कॉलेज, ऑफिस या पार्टी किसी भी जगह के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं. बस ख्याल रखने की बात यह है कि न्यूड शेड की लिपस्टिक आपके स्किन टोन से मैच करती हुई होनी चाहिए. इसलिए आप न्यूड शेड का चयन करते समय ध्यान रखें कि यह आपके लुक को खराब न करे, बल्कि नेचुरल लुक ही दे.
न्यूड शेड की लिपस्टिक लेते समय लाइट स्किन टोन वाली लड़कियों को ऐसे रंग का चुनाव करना चाहिए जो उनके स्किन टोन से अलग हो. लाइट स्किन टोन वाली लड़कियों पर लाइट पिंक, लाइट पीच, ऑरेंज कलर अच्छे लगते हैं. वहीं डस्की स्किन टोन वाली लड़कियों को अपने स्किन टोन को देखते हुए लाइट शेड्स का चुनाव करना चाहिए. इन पर पीच न्यूड कलर खूब फबेगा.
यह भी पढ़ें- Lip Blushing से बनाएं होंठों को आकर्षक, जानिए इसके बारे में सब कुछ
फुटवियर का नया ट्रेंड
जैसा कि हमने पहले भी कहा है कि आज-कल न्यूड शेड्स काफी पसंद किए जा रहे हैं तो ऐसे में यह शेड फुटवियर फैशन में भी छाया हुआ है. न्यूड शेड्स के फुटवेयर को आप ऑफिस, पार्टी या कॉलेज, कहीं भी पहन सकते हैं. हाई हील्स, पंप्स, फ्लैट्स आदि सभी तरह के फुटवेयर की वैरायटी में न्यूड शेड्स काफी फैशन में हैं. आप भी इन्हें ट्राई कीजिए लेकिन अपनी पर्सनैलिटी को ध्यान में रखते हुए. इन्हें आजमाकर आप आकर्षक और फैशनेबल भी नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- Life Hacks: कपड़ों पर लगे दाग-धब्बे छुड़ाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय
इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप खुद को मॉडर्न और स्टाइलिश लुक दे सकते हैं.