Home Decor: दिवाली पर कुछ इस तरीके से सजाएं अपना घर, बढ़ जाएगी रौनक
Advertisement
trendingNow1780141

Home Decor: दिवाली पर कुछ इस तरीके से सजाएं अपना घर, बढ़ जाएगी रौनक

घरों में दिवाली (Diwali) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. लोगों ने घरों का इंटीरियर बदलना शुरू कर दिया है. यूं तो घर की सजावट हर मौके पर की जाती है लेकिन दिवाली पर होम डेकोर (Home Decor) की बात अलग होती है.

दिवाली पर अपने घर को ऐसे सजाएं

नई दिल्ली: घरों में दिवाली (Diwali) की सजावट शुरू हो चुकी है. घर की साफ-सफाई के साथ ही इस मौके पर घर को पूरी तरह से बदल दिया जाता है. दिवाली के खास मौके पर घर के हर कोने को सजाया जाता है. इस त्योहार के आने से चारों तरफ रंग, खुशियां और रोशनी आती हैं. कुछ लोग दिवाली के लिए घर को डेकोरेट करना कुछ दिनों पहले से ही शुरू कर देते हैं. घर की सजावट हर मौके पर की जाती है लेकिन दिवाली पर बात खास होती है. जानिए दिवाली होम डेकोर (Diwali Home Decor) के खास तरीके.

  1. दिवाली के लिए घरों की सजावट शुरू हो चुकी है
  2. दिवाली पर अपने घर को रंगीन लाइट से सजा सकते हैं
  3. रोशनी के पर्व दिवाली पर घर को भी रोशन कर दें

घर की सफाई से शुरुआत
सबसे पहले घर के बेकार सामान को घर से बाहर निकाल कर बाहर फेंक दें. अगर आप घर में नया पेंट करवाना चाहते हैं तो इस समय करवा सकते हैं. इसके साथ ही बेड, सोफा का प्लेसमेंट (Placement) और पर्दे आदि भी बदल सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Shopping: त्योहारों की खरीदारी के लिए बनाएं ये नियम, होंगे फायदे ही फायदे

रंगीन मोमबत्तियां
दिवाली पर आप अपने घर को रंगीन लाइट्स के साथ ही रंगीन मोमबत्तियों से भी सजा सकते हैं. इससे घर काफी सुंदर लगेगा. लाइट्स और मोमबत्तियां दिवाली के लिए बहुत जरूरी हैं. इनके बिना तो दिवाली की सजावट हो ही नहीं सकती है. ऐसे में ये मोमबत्तियां आपकी सजावट में चार चांद लगाती हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

फेयरी लाइट
दिवाली पर अगर आप अपने घर को अलग और हटकर, सुंदर लुक देना चाहते हैं तो अपने घर पर फेयरी लाइट (Fairy Light) लगा सकते हैं. इसके अलावा आप रोशनी के बीच अपने पसंदीदा फोटो प्रिंट भी हैंग कर सकते हैं या फिर फैमिली फोटो लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- DIY Air Freshner: खुशबू से महक उठेगा घर का हर कोना, इन टिप्स से खुद बनाएं एयर फ्रेशनर

रंगीन दीयों से घर को दें अलग लुक
दिवाली पर दीयों का विशेष महत्व होता है. पूजा के दौरान भी दीये इस्तेमाल किए जाते हैं. लेकिन आप इन दीयों के जरिए इस दिवाली अपने घर को अलग लुक दे सकते हैं. मार्केट में मौजूद मिट्टी के रंग-बिरंगे दीये आपके घर को अलग लुक देने के साथ ही इको-फ्रेंडली (Eco Friendly) भी हैं. इस दिवाली अपने घर को रंगीन दीयों से सजाना न भूलें.

लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news