किस्मत का ताला खोलने वाले पौधों में मनी प्लांट का नाम सबसे ऊपर आता है. इसलिए कई लोग इस पौधे को घर के अंदर वास्तु के नियम के अनुसार लगाते हैं. लेकिन कई बार देखभाल में कमी के कारण यह सही तरह से ग्रो नहीं कर पाता है. ऐसे में यदि आप भी अपने मनी प्लांट में कोई ग्रोथ नहीं देख पा रहे हैं, तो यह दो आसान से उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे बढ़ाएं मनी प्लांट को ग्रोथ

मनी प्लांट की लंबाई को बढ़ाने में चाय पत्ती बहुत कारगर साबित होते हैं. इससे सिर्फ बेला की लंबाई नहीं बल्कि पत्ते भी ज्यादा आते हैं. ऐसे में 1 चम्मच फ्रेश चाय पत्ती को इसकी जड़ों में डालें. और फिर थोड़ी मात्रा में पानी डाल दें. 

इसे भी पढ़ें- घर में लगे मनी प्लांट के पत्ते हो रहे हैं पीले, जानें क्या है वजह और उपाय


 


मनी प्लांट में दूध डालने से दिखेगा कमाल

मनी प्लांट की ग्रोथ के लिए दूध फायदेमंद माना जाता है. ऐसे में आधे गिलास पानी में 2-3 चम्मच दूध मिलाकर पौधे की जड़ों में डालें. दूध में मौजूद पोषक तत्व मनी प्लांट को घना और लंबा होने मदद करते हैं. 


इन बातों का भी रखें ध्यान

मनी प्लांट एक इंडोर प्लांट है लेकिन इसे भी धूप की जरूरत होती है. ऐसे में दिन में कुछ घंटे इसे सूर्य की किरणों में रखें. महीने में एक बार खाद डालें. यदि पौधा मिट्टी में लगा है तो रोजाना इतना पानी दें कि मॉइश्चर बना रहे. 

इसे भी पढ़ें- किचन के कचरे से बना सकते हैं घर के गार्डन के लिए खाद, नोट करें कंपोस्ट बनाने का आसान तरीका


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.