Tips For Money Plant: मनी प्लांट एक बेहतरीन इनडोर प्लांट है. इसके हरे पत्ते घरे को रिफ्रेश वाइब देते हैं. लेकिन कई बार ये पत्ते अचानक से पीले होकर सूखने भी लगते हैं. ऐसा होने पर क्या करना चाहिए यहां आप जान सकते हैं-
Trending Photos
मनी प्लांट एक शुभ पौधा माना जाता है. इसका इस्तेमाल होम इंटीरियर में आजकल काफी किया जा रहा है. इससे घर में रिफ्रेश और नेचुरल लुक क्रिएट होता है. लेकिन अगर इसके पत्ते पीले पड़ने लगें तो यह देखने में खराब लगने लगता है. लेकिन इसके सटीक कारण को जानकर इसका उपाय बहुत आसानी से किया जा सकता है.
मनी प्लांट के पत्ते पीले क्यों पड़ते हैं?
मनी प्लांट को ग्रोथ के लिए पानी की जरूरत होती है. लेकिन ज्यादा पानी से इसके पत्ते पीले पड़ने लगते हैं.
पानी की कमी भी मनी प्लांट के पत्तों को पीला कर सकती है.
अगर मिट्टी में नाइट्रोजन की कमी होगी तो पत्ते पीले पड़ सकते हैं.
कीटों के हमले से भी पत्ते पीले पड़ सकते हैं.
अगर पौधे को पर्याप्त रोशनी नहीं मिल रही है तो भी पत्ते पीले पड़ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- घर में लगे जेड प्लांट के पत्ते लगे हैं झड़ने, ये 5 चीजें हो सकती हैं वजह; करें उपाय
मनी प्लांट के पत्तों को पीले पड़ने से कैसे रोकें
मनी प्लांट को हफ्ते में एक बार पानी दें. ध्यान रखें कि मिट्टी पूरी तरह से सूख न जाए. आप मनी प्लांट को नाइट्रोजन युक्त खाद दे सकते हैं. पौधे की नियमित जांच करें और कीटों के होने पर उन्हें हटा दें. पौधे को पर्याप्त रोशनी दें लेकिन सीधी धूप से बचाएं. पुराने और पीले पत्तों को नियमित रूप से हटाते रहें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.
इन टिप्स का भी ध्यान रखें
मनी प्लांट को बढ़ने के लिए जगह दें, ताकि इसकी जड़ें अच्छे से फैल सकें. मनी प्लांट को घर के अंदर ऐसे स्थान पर रखें जहां तापमान ज्यादा न हो और न ही बहुत कम.