Weight Loss Tips: आज हम इस खबर में एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जो आपको ऐसी मोटिवेट करेगी कि आप भी फिटनेस मूवमेंट के साथ जुड़ जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड की रहने वाली 26 साल की निकोलेट हार्पर ने अपने बॉडी पर कमेंट करने वालों को ऐसा करारा जवाब दिया कि आप भी कहेंगे इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है. आइए जानते हैं कि निकोलेट हार्पर ने ऐसा क्या कर दिया है कि सोशल मीडिया पर आज उसकी इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लड़की किया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन


निकोलेट बताती है कि फास्ट फूड खाते-खाते उसने अपना वजन 100 किलो कर लिया था. इस वजह से उसके साथ के लोग उसका मजाक बनाते थे. निकोलेट ने कहा कि उसके किसी क्लासमेट ने तो उसे दरियाई घोड़ा तक बोल डाला था लेकिन अब उसने खुद को इतना मेंटन कर लिया हैं कि उसका मजाक बनाने वाले अब उसको फॉलो करने लगे हैं. निकोलेट ने कुछ ही महीने में 40 किलो वजन घटा लिया और दुनिया को बता दिया कि मन में चाह हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है. 


कैसे हो गया था वेट 100 किलो?


निकोलेट हार्पर अपने बढ़ते वजन का कारण फास्ट फूड को मानती है. उसने बताया कि उसकी सुबह मैकडॉनल्ड्स के नाश्ते से शुरू होती थी और उसका डिनर डॉमिनोज के पिज्जा पर खत्म होता था और इसी आदत ने उसे देखते ही देखते 100 किलो तक पहुंचा दिया था. उसे कपड़े डबल एक्सलसाइज के लेने पड़ते थे. वो कहती है कि आस-पास के लोग ही नहीं फैमिली और फ्रेंड्स ने भी ताने देने शुरू कर दिए थे.



ताने में छुपा निकोलेट के मोटिवेशन का राज


किसी भी तरह के ताने लोगों पर कैसे इफेक्ट दिखाते हैं ये बात तो उस शख्स पर निर्भर करता है. यही ताने किसी को डिप्रेशन में पहुंचाते हैं तो किसी के लिए मोटिवेशन का काम करते हैं. निकोलेट ने इन तानों को मोटिवेशन के तौर पर लिया फिर उसने वजन कम करने की ठान ली. निकोलेट के वेट लॉस जर्नी में काफी मुश्किलें भी आईं, एकबार तो वो बिंज डिसॉर्डर का शिकार भी हो गई. आपको बता दें कि बिंज डिसॉर्डर में लोग ज्यादा देर तक भूखे नहीं रह पाते हैं और बहुत ज्यादा खाना खाने लगते हैं लेकिन फिटनेस प्रोफेशनल की मदद लेकर उसने इस दिक्कत को पार किया और उसकी फिटनेस आज कई लोगों को मोटिवेट कर रही है.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर