Indian Baby Name: कहते हैं नाम में क्या रखा है, लेकिन आज के वक्त में ये बात एकदम गलत साबित होती हुई दिखाई पड़ती है. इस फैशन वाले दौर में नाम रखने में भी फैशन का चलन है. आज-कल यदि बच्चों के नाम यूनीक और नए न रखे जाएं तो बाद में उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ती है. इसलिए यदि आप भी बच्चों का नामकरण करने का सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल में लिखे गए शानदार नामों में से चुन लीजिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Baby Name: भारत में आजकल संस्कृतनिष्ठ नामों का चलन बढ़ गया है. ये नाम सबसे अलग भी दिखते हैं, और इनका अर्थ भी अच्छा होता है. अच्छा नाम यदि रखा जाए तो घर में बार-बार उसका उच्चारण होता है, जो पॉजिटिव एनर्जी लाता है.


baby name list


1.आकर्ष
2.अधिस्वर
3.अन्जय
4..सम्राट
5.अनसु
6.अनादि
7.अद्विका
8.अतुल्य
9.आजिविका
10.अप्रतिम
11. आलेख
12. अनुकूल
13. अनुग्रह
14.सहमत
15.संगम
16.अनुराग
17.अनुराज
18.अपराजेय
19.अहम
20.अन्यंगा
21.अपस्यु
22.कुशल
23.सक्रिय
24.अचल
25.अजेय
26.अतीक्ष
27.अप्रतिम
28.अनय
29.अद्विन
30.अचल


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट http://Zeenews.com/Hindi पर