नई दिल्ली : Earn From Home कोरोना वायरस (Coronavirus) के दौरान बहुत से लोग अपनी नौकरी और बिजनेस गंवा चुके हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन सबके बावजूद आज भी घर बैठकर खूब कमाई कर रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे आप कैसे घर पर रहकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं. दिलचस्प बात ये है कि इसके लिए आपको कहीं बाहर जानें या ऑफिस जानें की भी जरूरत नहीं है और साथ ही आपकी इंवेस्टमेंट भी बहुत मोटी नहीं होगी. चलिए जानें, घर बैठे कमाई करने के तरीकों के बारे में.


रसोईघर है कमाई का खजाना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपको खाना बनाने में रुचि है तो आप घर पर आसानी से अपनी टिफिन सर्विस शुरू कर सकते हैं. कोविड महामारी के दौरान बहुत से लोग खाना बनाने में सक्षम नहीं थे. आज भी आपको बैचलर्स, बुजुर्ग और आसपास के लोग आसानी से मिल जाएंगे जो चाहते हैं कि कोई उन्हें टिफिन सर्विस दे. इसके लिए आपको अपने घर के आसपास या सोसाइटी के लोगों से संपर्क करके बातचीत कर उनकी राय जाननी होगी. आप अपना एक स्पेशल मेन्यू बनाएं जैसे दाल बाटी, वड़ा पाव, छोले-भूठूरे या साउथ इंडियन ऐसे फूड्स के लिए दिन निश्चित कर दें. इससे आप घर बैठे कम लागत में अच्छी कमाई कर सकते हैं.


मां के हाथ का अचार बिकता है खूब


भारतीय अचार और खासतौर पर घर के अचार का अलग ही स्वाद होता है. आप ऑनलाइन ट्रेनिंग लेकर घर मे ही अलग-अलग किस्मा के अचार बना कर उन्हें आसानी से ऑनलाइन बेचकर कमाई कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें :- ऐसे लोग भूलकर भी न खाएं अंडे की जर्दी, भुगतना पड़ेगा ये अंजाम


यूट्यूब


अगर आप कैमरा फ्रेंडली हैं तो अपना यूट्यूब चैनल बनाएं. यहां आपको अपनी रुचि के हिसाब से वीडियोज पोस्ट करनी हैं. जैसे आप डांस के शौकीन हैं तो लोगों को डांस की वीडियो या डांस सिखाते हुए वीडियोज पोस्ट करें. आप फिटनेस फ्रीक हैं तो फिटनेस वीडियो पोस्ट करें. आपको कुछ पसंदीदा पढ़ाने का मन हैं तो आप उससे संबंधित वीडियो पोस्ट करके कुछ ही महीनों में अच्छी कमाई करने लगेंगे. आजकल कुकिंग, सिंगिंग, कॉमेडी जैसी वीडियोज भी खूब पॉपुलर हो रही हैं.


Affiliate Marketing है पैसा कमाने सबसे अच्छा जरिया


व्हाट्सऐप, इंस्ट्राग्राम और फेसबुक के जरिए लोग खूब कमाई कर रहे हैं. यहां लोग डायरेक्ट होलसेलर्स से टाय-अप उनके सामान को प्रमोट करते हैं और अपना मार्जन बनाते हैं. इस दौरान आपको कुछ सैलर्स से सीधेतौर पर जुड़कर अपने कॉन्टेक्ट के ग्रुप्स बनाने होते हैं. जहां आप प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सको. यहां आपको 10 से लेकर 40 प्रतिशत तक का मार्जन मिलता है. ये एक तरह से रिटेल ऑनलाइन शॉप होती है. आजकल इससे ऑनलाइन शॉपिंग खूब प्रमोट हो रही है.


इसके अलावा आप ई-ट्यूशंस देकर, ब्लॉग लिखकर या राइटिंग के जरिए भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.  


ये भी पढ़ें :- आपके रसोई की ये चीज बढ़ा सकती है कैंसर का खतरा, हुआ खुलासा!