चेहरे की खूबसूरती के लिए हम कई तरह के महंगे ट्रीटमेंट्स, डॉक्टर्स से कंसल्ट लेते हैं हमारा टाइम और पैसा ही बर्बाद होता हैं. तब भी हमारी त्वचा में कोई सुधार नहीं आता. रोज स्किन केयर फॉलो करते हैं लेकिन कुछ हिस्से जैसे फोरहेड के कालेपन से कई लोग परेशान रहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज हम आपको बताएंगे कि आप घर में मौजूद चीजों से कैसे अपनी इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं. ये नुस्खें बहुत ही फायदेमंद और सस्ते हैं. इन टिप्स को अपने स्किन केयर में शामिल करें:


1. कच्चा दूध  
कच्चा दूध हमारे स्किन केयर रूटीन के लिए बेस्ट होम रेमेडी है. ये चेहरे के एक्ने, महीन रेखाएं और डार्क स्पॉट्स को हटाने में मदद करता है. कच्चे दूध और गुलाब जल का इस्तेमाल करके मास्क बनाकर इसे अपने माथे पर लगाएं और हल्के हाथों से 5 से 10 मिनट तक मालिश करें. इससे माथे का कालापन दूर हो जाएगा और आपका चेहरा मुलायम और मॉइस्चरीज़ड रहेगा.


2. शहद और नींबू
शहद और नींबू का मिक्सचर त्वचा के लिए एक्सफोलिएटर का काम करता है. नींबू में विटामिन सी के गुण होते हैं, जो चेहरे को निखार देते हैं. इसके लिए शहद में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले और उसको अपने माथे पर लगाए. इसे लगाने से माथे पर हो रहा कालापन खत्म होने लगेगा. साथ ही अगर आपकी ऑयली स्किन है तो चिकनापन को भी कंट्रोल करने का काम करेगा.  


3. खीरा
खीरा जैसे हमारे सेहत के लिए फायदेमंद होता है वैसे ही ये हमारी स्किन का ग्लोइंग सीक्रेट भी बन सकता है. खीरा हमारी त्वचा को मॉइस्ट करने में मदद करेगा अगर हमारी स्किन मॉइस्ट और हाइड्रेट रहेगी तो हमारे चेहरे पर निखार अपने आप ही आएगा. इसके लिए आपको खीरे को गोल आकार में काटकर अपने फोरहेड पर हलके हाथों से लगभग 10 से 15 मिनट तक के लिए मसाज करें. आप नोटिस करेंगे की कुछ ही दिनों में आपकी स्किन ग्लो और हेल्दी हो जाएगी.


4. बेसन
बेसन को भी चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए बेस्ट चॉइस माना जाता है. माथे के कालेपन को दूर करने के लिए आप बेसन को लगांए. बेसन को हल्दी पाउडर में मिलाकर एक पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को अपने माथे पर लगांए और पूरी तरह सूखने तक इंतजार करें फिर साफ पानी से फेस को धो लें. ये फोरहेड के कालेपन की समस्यां को दूर करने में बेहद फायदेमंद साबित होगा.


5. हल्दी
हल्दी सभी के घर में बहुत ही आसानी से मिल जाएगी. हल्दी जैसे मसाले में लाजवाब स्वाद देती है वैसे ही इसे स्किन ग्लोइंग के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. इसमें एंटी- बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्वचा में जाकर डेड सेल्स को निकालने में मदद करती हैं और हमारी स्किन शाइनी होती है. आप हल्दी के इस्तेमाल से माथे के कालेपन को आसानी से दूर कर सकते हैं. इसके लिए हल्दी पाउडर में गुलाब जल और दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इसे माथे पर लगाएं. कुछ देर बाद इसे साफ पानी से धो लें. इससे माथे का कालापन साफ हो जाएगा.