बधाई मेरे दोस्त... ट्रंप की जीत पर PM मोदी ने शेयर की 4 फोटो, जानें क्या हैं इसके मायने
Advertisement
trendingNow12502811

बधाई मेरे दोस्त... ट्रंप की जीत पर PM मोदी ने शेयर की 4 फोटो, जानें क्या हैं इसके मायने

अमेरिकी चुनाव (US Eection) में डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले और कमला हैरिस (Kamala Harris) रेस से बाहर हो गई हैं. इसके साथ ही साफ हो गया है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे.

बधाई मेरे दोस्त... ट्रंप की जीत पर PM मोदी ने शेयर की 4 फोटो, जानें क्या हैं इसके मायने

PM Modi congratulate Donald Trump: अमेरिकी चुनाव (US Eection) में डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले और कमला हैरिस (Kamala Harris) रेस से बाहर हो गई हैं. इसके साथ ही साफ हो गया है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे. डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हार्दिक बधाई दी है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी चार फोटो शेयर की है. अपने संदेश में पीएम मोदी ने ट्रंप के पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए भारत-अमेरिका समग्र वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और सशक्त बनाने की उम्मीद जताई है.

बधाई मेरे दोस्त...

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, 'मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए तत्पर हूं. आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें.'

ये भी पढ़ें- Donald Trump फिर बनेंगे US के राष्ट्रपति, भारत पर क्या होगा असर, जानें 10 बड़ी बातें

ट्रंप की जीत पर PM मोदी ने शेयर की 4 फोटो

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने चार फोटो भी शेयर की है, जिसमें दोनों के बीच खास बॉन्डिंग नजर आ रही है. पहली फोटो में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप गले मिल रहे हैं. दूसरी फोटो ट्रंप के भारत दौरे की है, जब पीएम मोदी उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे. तीसरी फोटो में पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे की है, जिसमें वो डोनाल्ड ट्रंप के हाथ में हाथ डाले नजर आ रहे है. चौथी फोटो जी7 सम्मिट के दौरान की है और इस फोटो में भी पीएम मोदी और ट्रंप की खास दोस्ती नजर आ रही है.

Trending news