Most Romantic Zodiac Signs: अब राशि से खुलेगा Romance का राज, Partner की राशि से जानिए उनका हाल

हर इंसान की राशि (Zodiac Signs) उसका व्यक्तिगत व्यवहार दर्शाती है. राशि से केवल भविष्यफल ही नहीं जाना जाता है, बल्कि इंसान की जिंदगी के कई पहलुओं का भी पता चलता है. स्वभाव से लेकर सेक्स अपील (Sex Appeal) तक, राशि सब कुछ बयान करती है. जानिए किस राशि के लोग होते हैं ज्यादा रोमांटिक (Most Romantic Zodiac Signs).

1/12

मेष (21 मार्च-19 अप्रैल)

मेष राशि (Aries) के जातक ऊर्जावान होते हैं और पैशनेट भी. ये जातक (Most Romantic Zodiac Signs) बहुत ही बोल्ड और उत्साही प्रकृति के होते हैं. लवमेकिंग की बात करें तो ये अपने पार्टनर से पहल करवाने के बजाय खुद ही शुरुआत करना पसंद करते हैं. ये इमोशनल ड्रामा नहीं करते हैं.

2/12

वृषभ (20 अप्रैल-20 मई)

वृषभ राशि (Taurus) के जातक सेक्सुअल कम और सेंसुअल ज्यादा होते हैं. ये अपने पार्टनर (Astrology Most Romantic Zodiac Signs) को खुश करने के लिए नए-नए आइडियाज लाते हैं. इन्हें फोरप्ले ज्यादा पसंद होता है. ये सेक्स के लिए नए तरीके अपनाने में इंटरेस्टेड होते हैं. 

3/12

मिथुन (21 मई- 20 जून)

मिथुन राशि (Gemini) के लोग अपने राशि नाम (Zodiac Sign) की तरह बहुत रोमांटिक होते हैं. ये जातक डर्टी टॉक (Dirty Talk) करने में एक्सपर्ट (Most Romantic Zodiac Signs) होते हैं. इन्हें फ्लर्टिंग करना पसंद होता है. ये लवमेकिंग में काफी एक्सपेरिमेंटल भी होते हैं लेकिन जब बात इंटिमेसी की आती है तो ये पीछे रह जाते हैं. 

4/12

कर्क (21 जून-22 जुलाई)

कर्क राशि (Cancer Zodiac Sign) के लोगों की सबसे बड़ी खासियत होती है कि ये अपनी यौन आकांक्षाओं को विश्वास से ऊपर नहीं लाते हैं. इन्हें अपने पार्टनर की भावनाओं की ज्यादा चिंता रहती है. विश्वास का रिश्ता मजबूत होने पर ही कर्क राशि वाले अपने रोमांटिक स्वभाव को प्रदर्शित करते हैं.

5/12

सिंह (23 जुलाई-22 अगस्त)

सिंह राशि (Leo) के जातकों के अंदर कामुकता की प्रवृत्ति होती है. इनकी सेक्सुअल अपील (Sexual Appeal) बहुत प्रभावी होती है. ये जातक सुनना पसंद करते हैं कि वे कितने हॉट हैं. इस राशि के जातक बेहद रोमांटिक (Most Romantic Zodiac Sign) होते हैं. इन्हें लवमेकिंग के मामले में कॉम्प्लिमेंट सुनना भी बहुत पसंद है. ये अपने पार्टनर से  सुनना चाहते हैं कि वे बेस्ट हैं. इनमें सबसे बड़ी खासियत होती है कि ये अपने पार्टनर की रोमांटिक भावनाओं का भी पूरा ख्याल रखते हैं.

6/12

कन्या (23 अगस्त-22 सितंबर)

कन्या राशि (Virgo) के लोगों के इंटिमेसी बढ़ाने को लेकर दो पहलू होते हैं. ये जातक हर समय सेक्सुअली ऐक्टिव रहना पसंद नहीं करते हैं लेकिन जब बॉन्डिंग मजबूत हो तो फिर इस मामले में इनका कोई तोड़ नहीं.

7/12

तुला (23 सितंबर-22 अक्टूबर)

तुला राशि (Libra) के लोगों को लवमेकिंग पसंद है लेकिन ये जातक बेहद भावुक होते हैं. इन्हें खुद से ज्यादा अपने पार्टनर की फीलिंग्स और जरूरतों का ख्याल रहता है. 

8/12

वृश्चिक(23 अक्टूबर-23 नवंबर)

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac Sign) के लोग अपनी सेक्सुअल अपील के लिए मशहूर हैं. ये लवमेकिंग (Most Romantic Zodiac Signs) के मामले में बेहद सीरियस होते हैं. वृश्चिक राशि के जातकों में भले ही कामुकता की प्रवृत्ति ज्यादा होती है लेकिन ये हर किसी के भी साथ शारीरिक संबंध नहीं बना सकते हैं. ये किसी के पास तभी आ पाते हैं, जब उस शख्स के साथ इनका रिश्ता मजबूत हो गया हो.

9/12

धनु (22 नवंबर-21 दिसंबर)

धनु राशि (Sagittarius Zodiac Sign) के जातक लवमेकिंग के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. धनु राशि के जातक (Most Romantic Zodiac Signs) एक के साथ जल्दी बोर हो जाते हैं और इन्हें नए-नए लोगों का साथ पसंद आता है. इस राशि के जातक जल्दी मूव ऑन करने वाले होते हैं.

10/12

मकर राशि (22 दिसंबर-19 जनवरी)

मकर राशि (Capricorn Zodiac Sign) के लोग बहुत अलग होते हैं. ये हर वक्त रोमांटिक मूड (Romantic Mood) में नहीं रहते हैं लेकिन जब इनका मूड होता है, तब अपने पार्टनर के नजदीक आने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. ये वन नाइट स्टैंड (One Night Stand) या फ्रेंड्स विद बेनेफिट्स (Friends With Benefits) जैसे सिद्धातों के बिल्कुल खिलाफ होते हैं. ये जिसके भी करीब आते हैं, उनका ट्रस्ट हमेशा बनाए रखना पसंद करते हैं.

11/12

कुंभ (20 जनवरी-18 फरवरी)

कुंभ राशि (Aquarius) के लोगों के दिमाग में लवमेकिंग (Love Making) हावी नहीं रहती है. इनकी सेक्स अपील कम होती है. हालांकि कुंभ राशि के जातक सेक्स लाइफ (Sex Life) को एंजॉय करते हैं. लेकिन इनमें एक खास बात है कि ये काफी लंबे वक्त तक बिना इंटिमेट हुए रह सकते हैं.

12/12

मीन (19 फरवरी-20 मार्च)

मीन राशि (Pisces) के लोग सेक्स एंजॉय जरूर करते हैं लेकिन इनके लिए सेक्स प्रायोरिटी नहीं होता है. कई बार ऐसा भी होता है कि इंटिमेट (Intimate) होने के दौरान ये कहीं और ही खोए रहते हैं. इनकी काल्पनिक दुनिया कई बार बेडरूम लाइफ को बेहतर बनाने में मददगार भी साबित होती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link