Hair Care Tips: बालों का वॉल्यूम बढ़ाने के लिए इस चीज का करें उपयोग, हेयर होंगे Vidya Balan जैसे लंबे
बालों को खूबसूरत और आकर्षक बनाने क लिए ज्यादातर लोग खास हेयर केयर रूटीन ट्राई करते हैं. इसके बावजूद भी कुछ लोगों के बाल काफी पतले और कम नजर आते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने बालों में वॉल्यूम चाहते हैं तो आप कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एलोवेरा जेल पोषक तत्वों से भरपूर होता है साथ ही यह बालों का वॉल्यूम बढ़ाने में भी मददगार होता है. ऐसे में आप भी बालों में एलोवेरा जेल अप्लाई कर सकते हैं.
नारियल के तेल से मसाज करके भी बालों को घना बनाया जा सकता है. इसके लिए आप नारियल के तेल को गुनगुना करके बालों में लगा सकते हैं.
अगर आपके बाल बहुत ज्यादा पतले हैं तो आप प्याज का जूस स्कैल्प में लगा सकते हैं ऐसा करने से आपके बाल मजबूत और घने बनेंगे.
आंवले में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होती है अगर आप अपने बाल काले और घने बनाना चाहते हैं तो रोजाना एक आंवले का सेवन करें ऐसा करने से कुछ ही दिनों में बाल मजबूत और घने बनेंगे.
आपके बाल बहुत ज्यादा पतले और बेजान हैं तो आप केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें. क्योंकि ये हेयर फॉल का कारण बन सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं