Skin care Tips: नए साल में पाना चाहते हैं दमकती बेदाग त्वचा, आज से 3 दिन तक ट्राई करें ये घरेलू उपाय
बेदाग ग्लोइंग चेहरा हर कोई चाहता है, उसके लिए काफी महंगी-महंगी चीजें भी चेहरे पर लगाते हैं.आजकल ग्लोइंग स्किन की शौकिन हर महिला है और फंक्शन में और ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती है. अगर आप भी चाहते हैं नए साल की पार्टी सबसे हसीन लगना तो आज से ही अपना लें ये खास टिप्स.
चेहरे को धोकर सोना चाहिए
लोग नए साल की तैयारी काफी ज्यादा कर रहे हैं की उस दिन क्या पहने, कैसा मेकआप करे जिससे खूबसूरत लगे. अगर आप चाहती है उस दिन सबसे हटके नजर आना है तो आपको रोजाना चेहरे को धोकर सोना चाहिए.
चेहरे पर नाइट क्रीम
रोज रात को चेहरा धोने से चेहरे की सारी गंदगी बाहर आ जाती है और रात के समय आपको चेहरे पर नाइट क्रीम लगाकर सोना चाहिए.
कच्चा दूध
आपको रोजाना काफी सारा पानी पीना चाहिए. इससे भी चेहरे पर काफी सारा निखार आता है. आपको चेहरे पर कच्चा दूध लगाना चाहिए.
शहद
आप चेहरे पर शहद भी लगा सकते हैं इसको लगाने से चेहरे पर एक अलग ही निखार आएगा. आपका चेहरा भी काफी सॉफ्ट हो जाता है.
गुलाब जल
आपको रात के समय सोने से पहले गुलाब जल से मुंह को धोकर ही सोना चाहिए. ऐसा करने से आपकी चेहरे की रंगत बढ़ जाती है.