Munakka Water Benefits: सर्दियों के मौसम में पेट से जुड़ी दिक्कतों का होना आम बात है क्योंकि इस मौसम में नमी की वजह से बैक्टिरिया और फंगस तेजी से बढ़ते हैं. इनका हमला जब हमारे पेट पर होता है तब पेट की परेशानियां बढ़ने लगती हैं. इस दौरान इम्यूनिटी कमजोर होने से शरीर खुद इन बीमारियों से रिकवर नहीं हो पाता है. इस तरह की दिक्कतें न हों, इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी इम्यूनिटी को दूरूस्त रखें और अपने खान-पान का पूरा ध्यान रखें. पेट की दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स का सुझाया यह नुस्खा बहुत कारगर साबित हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुनक्के का पानी दिखाएगा असर


मुनक्का किशमिश के जैसा ही दिखने वाला एक ड्राई फ्रूट है जो पेट संबंधी दिक्कतों को कम करता है. इसमें मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को दूरूस्त करता है. इसके साथ यह मेटाबॉलिज्म रेट को बढ़ाता है. इससे अपच की दिक्कत दूर हो जाती है और पेट जल्दी साफ हो जाता है. रोज सुबह इसके पानी का सेवन करने से सेहत ठीक रहती है. आपको करना बस इतना है कि रोज रात मुनक्के को पानी में भिगोकर रख दें और सुबह उस पानी को पिएं और मुनक्के को खाली पेट खाना शुरू कर दें.


इन दिक्कतों से भी देता है आराम


शरीर का बढ़ता हुआ कब्ज आगे चलकर पाइल्स का रूप ले लेता है. इस दौरान मरीज को जलन और भयंकर दर्द का एहसास होता है. बता दें कि मुनक्के का पानी कब्ज को ठीक करके दर्द से आराम देता है. कुछ लोगों में एसिडिटी की दिक्कत ज्यादा देखने को मिलती है. यह पेट में जलन पैदा करती है. मुनक्के का पानी गैस को खत्म करके जलन को शांत करता है. मुनक्के में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं जो आंतो की सूजन के खिलाफ असर दिखाता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं