नई दिल्ली: Realtionship Tips: रोमांस के मामले में महिलाओं और पुरुषों, दोनों का नजरिया एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होता है. यहां तक कि दोनों की खान-पान की आदतें (Eating Habits) और उसके बाद का मूड और व्यवहार भी एक-दूसरे से मेल नहीं खाता है. हाल ही में महिलाओं के रोमांटिक बिहेवियर (Women Romantic Behaviour Research) पर एक रिसर्च हुई है.


इस समय ज्यादा रोमांटिक होती हैं महिलाएं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सप्रेस यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी रिसर्चर्स (American Researchers) ने महिलाओं पर एक शोध (Research On Women's Issues) किया था. इसमें उनके ईटिंग बिहेवियर (Eating Behaviour) और रोमांटिक नेचर (Romantic Nature) पर अध्ययन किया गया था. इस रिसर्च में साबित हुआ कि महिलाएं अच्छी तरह से खाने-पीने यानी भरपेट भोजन करने के बाद रोमांस (Romance) में ज्यादा दिलचस्पी लेती हैं.


यह भी पढ़ें- सावधान! रात में आंख खुल जाती है तो खतरे में हैं आप, पढ़ें बेहद काम की खबर


दिमाग की जांच से खुला राज


शोधकर्ताओं ने अध्ययन में शामिल महिलाओं का ब्रेन स्कैन (Women Brain Scan) किया था. इसमें उन्हें महिलाओं की अलग-अलग तरह की छवियां नजर आई थीं. इन्हीं से पता चला कि वे लंच या डिनर से पहले उतनी रोमांटिक नहीं थीं, जितनी कि खाने के बाद हो गई थीं. वहीं, 8 घंटे के उपवास के दौरान उनकी रोमांस में कोई दिलचस्पी नहीं थी.


यह भी पढ़ें- गर्मियों में हेल्दी रहने के लिए आजमाएं एक्सपर्ट की सलाह, हर परेशानी से बचेंगे आप


चॉकलेट से दोगुना हुआ मजा


इसके बाद महिलाओं को 500 कैलोरी वाला चॉकलेट शेक (Chocolate Shake) दिया गया था. इस एक्सपेरिमेंट को रिपीट किया गया. इस बार महिलाएं काफी रोमांटिक मूड (Romantic Mood) में थीं. इससे साफ होता है कि खाली पेट होने पर महिलाओं का ध्यान खाने पर होता है. जब उनकी खान-पान (Diet) से जुड़ी जरूरत पूरी हो जाती है, तब वे पार्टनर (Partner), रोमांस (Romance) और प्यार (Love Tips) के बारे में सोचती हैं.


लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें