कोविड-19  की महामारी के बाद से लगातार कंपनियों में छंटनी हो रही है. इसके कारण कई सारे लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं. फैमिली की जिम्मेदारी और हाथ में कोई नौकरी का ना होना इंसान को चिंता के काले अंधेरे में धकेल देता है. कई बार लोग ऐसी स्थिति में आत्महत्या करने का भी फैसला कर लेते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में एक लाइफ पार्टनर का सपोर्ट होना बहुत अहम हो जाता है. ऐसे में यदि आपके पार्टनर की भी अचानक जॉब चली गए है तो उनके साथ आने वाली परेशानियों के बारे में टेंशन लेने की जगह इन 5 तरीकों से उनकी हिम्मत बनने की कोशिश करें. 



उनकी बातों को बिना किसी जजमेंट के सुनें

अपने साथी को यह बताएं कि आप उनके साथ हैं. उन्हें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने दें, चाहे वह गुस्सा हो, निराशा हो या दुख. सुनें और बिना किसी राय दिए उनका साथ दें.


साथ मिलकर आगे बढ़ने की योजना बनाएं

घबराने की बजाय शांत रहकर भविष्य की प्लानिंग तैयार करें. अपने साथी से पूछें कि वो क्या करना चाहते हैं. उनके लक्ष्यों को समझें और उन्हें हासिल करने में मदद करें.


आर्थिक रूप से सहयोग दें

आर्थिक तनाव नौकरी छूटने का एक बड़ा परिणाम होता है. ऐसे में यदि आप वर्किंग हैं तो उन्हें आर्थिक सहयोग करें. साथ मिलकर बजट बनाएं और खर्च कम करने के तरीके खोजें.


सकारात्मक बने रहने में उनकी मदद करें

नयी नौकरी की तलाश में निराशा होना स्वाभाविक है. ऐसे समय में उनका हौसला बढ़ाएं. उनकी ताकतों और उपलब्धियों को याद दिलाएं. पॉजिटिव रहने की कोशिश करें.


पार्टनर पर भरोसा जताएं

अपने साथी को यह बताएं कि आप उन पर भरोसा करते हैं और उनके साथ मिलकर किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें- Relationship Tips: प्यार ही काफी नहीं, रिश्ते को सक्सेसफुल बनाने के लिए पार्टनर के बीच होनी चाहिए ये 5 चीजें भी