How A Girl Can Impress A Boy: आमतौर पर ये माना जाता है कि महिलाओं की खूबसूरती पुरुषों को आकर्षित करती है, ये बात काफी हद तक सही भी है, लेकिन लंबे वक्त तक मर्दों के दिल में जगह बनाने के लिए ब्यूटीफुल होना काफी नहीं. आप में कुछ और क्वालिटीज होनी चाहिए. अगर आप इरिटेटिंग या परेशान करने वाले नेचर की हैं तो हर कोई आपसे पीछा छुड़ाना चाहेगा. आइए जानते कि लड़कियों की कौन-कौन सी आदतों से लड़के झट से इम्प्रेस हो जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. फन लविंग

जो लड़कियों छोटी-छोटी बातों पर सीरियस हो जाती हैं, उनसे लड़के बचकर रहने की कोशिश करते हैं और दूरी बनाना पसंद करते हैं. वहीं अगर आप खुशमिजाज और फन लविंग हैं तो लड़कों को ये अदा काफी पसंद आती है और वो इम्प्रेस हो जाते हैं.


2. सिंपलीसिटी

इस बात में कोई शक नहीं कि आप ओवर मेकअप और ज्यादा मॉडर्न लुक में लड़कों तो इम्प्रेस कर सकती हैं, लेकिन अगर दिल में जगह बनानी है तो कई बार आपकी सिंपलिसिटी लड़को को भा सकती है. कहा जाता है कि 'सादगी में भी कयामत की अदा होती है'


3. सेल्फ केयरिंग 

आपने देखा होगा कि कई लड़कियां अपने छोटे मोटे काम के लिए पिता, भाई या मेल फ्रेंड पर डिपेंड रहती हैं, आज के दौर में पुरुषों को ऐसी महिलाएं पसंद आती हैं जिनको लाइफ स्किल अच्छी तरह आती है, जिससे वो मेल पार्टनर पर डिपेंड नहीं रहे.


4. ब्यूटी विद ब्रेन

अगर आप सिर्फ खूबसूरत हैं, लेकिन समझदार नहीं तो, लड़कों के लिए आपका साथ देना मुश्किल हो जाएगा. आजकल लड़कों को ब्यूटी बिद ब्रेन पसंद आती हैं, ताकि जिंदगी की मुश्किल राहें आसानी से कट जाए.


5. सपोर्ट करने वाली

अगर महिलाएं अपने मेल पार्टनर को करियर या लाइफ के किसी डिसीजन में सपोर्ट करेंगे तो लड़के भी उनके लिए जान लुटा देंगे. इसलिए लड़कों के फैसलों में साथ देने से प्यार बढ़ जाता है.