बेस्ट फ्रेंड बार-बार मांगता है उधार, मना करना हो रहा मुश्किल, कैसे दूर करें ये दिक्कत?
एक सच्चा दोस्त वही है जो वक्त पर काम आए, लेकिन अगर बार-बार आप ही हेल्प कर रहे हैं और दूसरा सिर्फ फायदा उठा रहा है, तो इस पर तुरंत लगाम लगाने की जरूरत है.
How Do I Say No To Best Friend Who Always Ask For Money: दोस्ती में एक दूसरे को फेवर करना या मदद करना बिलकुल जायज है, इससे रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होता है, लेकिन अगर बेस्ट फ्रेंड बार-बार उधार मांगने लगे तो इस हरकत को सही नहीं माना जा सकता, क्योंकि आप पैसों के मामले में अपने साथी पर हद से ज्यादा डिपेंड नहीं रह सकते, दौलत रिश्ते को बिगाड़ सकती है. कई बार आपके पास खुद इतने पैसे नहीं होते कि दोस्त को दे पाएं. अगर आपका फ्रेंड बार-बार पैसे उधार मांगता है तो उसे कैसे मना कर सकते हैं.
उधार के लिए कैसे मना करें?
1. ईमानदारी से समझाएं
सबसे अहम बात ये है कि इस मसले पर अपने दोस्त के साथ ईमानदारी से बात करें.अगर आपको लगातार उधार देने में दिक्कतें आ रही है, तो साफ लफ्जों आप ये कह सकते हैं, "मैं तुम्हारी मदद करना चाहता हूं, लेकिन बार-बार उधार देने से मेरे खुद के खर्च पर असर पड़ रहे हैं." ये कहने से आपका दोस्त आपकी कंडीशन को बेहतर समझ सकेगा.
2. अपने बजट का हवाला दें
कई बार ये समझाना जरूरी हो जाता है कि आप खुद अपने बजट पर कंट्रोल रखना चाहते हैं. आप ये कह सकते हैं, "मुझे अपने फाइनेंस मैनेज करने पर ध्यान देने की जरूरत है, इसलिए मैं फिलहाल किसी को उधार नहीं दे सकता." आपके दोस्त को ये समझना होगा कि आप बार-बार बजट बिगाड़ नहीं सकते
3. ऑप्शन बताएं
अगर आपका दोस्त अक्सर पैसे की तंगी में होता है, तो आप उसे दूसरे फाइनेंशियल ऑप्शंस की सलाह दे सकते हैं. मिसाल के तौर पर आप कह सकते हैं कि वो किसी फाइनेंशियल काउंसलर से सलाह लें या छोटी-मोटी पार्ट-टाइम नौकरी के बारे में सोचें. यो तरीका उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद कर सकता है.
4. लिमिट तय करें
अगर आपका दोस्त बार-बार उधार मांगता है और आप बार-बार मना करने में दिक्कत महसूस करते हैं, तो ऐसे में लिमिट तय करना जरूरी है. आप पहले से ही ये तय कर सकते हैं कि आप कितने पैसे उधार दे सकते हैं और कितनी बार. इस तरह की सीमाएं आपके और आपके दोस्त के बीच क्लियरिटी बनाए रखेंगी.
5. रिश्ते में सेंसेटिव रहें
हालांकि आपको अपने वित्तीय हितों की रक्षा करनी चाहिए, फिर भी सेंसेटिविटी का ध्यान रखना जरूरी है. अगर आपका दोस्त किसी कठिन स्थिति में है, तो उसकी मदद करने के अन्य तरीके तलाशें, जैसे उन्हें भावनात्मक समर्थन देना, किसी और से मदद दिलवा देना वगैरह.