Relationship: घर में बहू लाना चाहते हैं आप? तो पैरेंट्स को खुद में लाना होगा सुधार, वरना उजड़ जाएगा बेटे का घर
Husband Wife Relation: किसी भी लड़की की शादी सिर्फ एक लड़के से नहीं होती, बल्कि उसके परिवार से भी रिश्ता जुड़ता है. इस रिश्ते को बरकरार रखने की जिम्मेदारी सिर्फ बेटे की ही नहीं, बल्कि उसके मां-बाप की भी होती है.
How Parents Should Behave After Marriage Of Their Son: भारत में ज्यादातर मां-बाप की चाहत होती है कि जल्द से जल्द उसके बेटे की शादी हो जाए, जिससे घर में पोते-पोतियां आ सकें. अपने लड़के को शादी के लिए तैयार करना बेहद जरूरी है, लेकिन इससे भी ज्यादा ये देखना अहम है कि पैरेंट खुद इसके लिए कितने प्रिपेयर हैं, क्योंकि अक्सर ऐसा देखने को मिला है, कि बेटी और बहू तो मैच्योर हैं, लेकिन घर के बड़ों की वजह से पति और पत्नी में अक्सर गृह कलेश होता है और नौबत तलाक तक आ जाती है. आइए जानते हैं कि बेटे की शादी के बाद मां-बाप को अपनी कौन-कौन सी आदतें सुधार लेनी चाहिए
मां-बाप शादी के बाद बेटे से न करें ऐसा बर्ताव
1. तंज कसना
शादी के बाद मर्द अपनी मैरिड लाइफ में इन्वॉल्व हो जाता है, जो नेचुरल भी है, लेकिन इसकी वजह से वो अपने पैरेंट्स को कम वक्त दे पाता है. ये बात माता-पिता को अक्सर जलन का अहसास कराती है, ऐसे में वो अपने बेटे पर तंज कसने लगते हैं जिससे रिश्ते में नेगेटिविटी फैलती है.
2. प्राइवेसी का ख्याल न रखना
आपका और बेटे का रिश्ता कितना भी क्लोज क्यों न हो, लेकिन शादी के बाद उसकी प्राइवेसी का ख्याल रखना चाहिए. आप बेवजह ऐसे सवाल न पूछें जिससे उसकी निजता का हनन हो, आप बिना इजाजत उसके रूम मं न जाएं. खासकर शादी के शुरुआती सालों में बेटे और बहू को अकेले बाहर जाने दें और क्वालिटी टाइम स्पेंड करने दें.
3. हर बात पर टोकना
मां-बाप को अपने बच्चे की हमेशा फिक्र होती है, इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उनका लडला उम्र में कितना बड़ा हो गया है, इसलिए हर वक्त खबर लेना और टेंशन लेना लाजमी है, लेकिन शादी के बाद इस बात का ख्याल रखना होगा कि आप उसे हर बात पर न टोंके और बंदिशें न लगाएं, ले बातें पत्नी को बुरी लग सकती है, जो उसके दिमाग को नेगेटिविटी से भर सकती है.
4. गाली देना
बच्चे को किसी भी छोटी या बड़ी गलती पर मां-बाप से डांट पड़ती है, यहां तक कि वो कई बार अपने लाडले को अपशब्द भी कह देते हैं, लेकिन शादी के बाद अपने बच्चे को एक जिम्मेदार इंसान की तरह ट्रीट करना होगा. इस बात को याद रखें कि अगर आप अपने बेटे की रिस्पेक्ट करेंगे तो बहू भी अपने पति को पूरा सम्मान देगी. इसलिए खासकर बहू के सामने बेटे को गाली न दें, इससे रिश्ता बिगड़ सकता है.