Relationship Tips With Office Colleague: ऑफिस में काम करने के दौरान कलीग्स के साथ अच्छा रिश्ता बनाना बेहद जरूरी होता है, लेकिन कभी-कभी कुछ कलीग्स पर्सनल लिमिट को पार करने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसे में ये समझना जरूरी है कि कौन सा बिहेवियर प्रोफेशनल है और कौनसा पर्सनल स्पेस में बेवजह दखल देना है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कलीग के इन इशारों को न करें इग्नोर


1. ज्यादा निजी सवाल पूछना
अगर कोई कलीग बार-बार आपके व्यक्तिगत जीवन, जैसे परिवार, रिश्तों या आदतों के बारे में सवाल करता है, तो यह उनकी बढ़ती रुचि का संकेत हो सकता है।


2. ज्यादा हक जताना


काम के अलावा बार-बार आपके आने जाने के टाइम पर ध्यान देना, लंच पर साथ जाने की जिद करना या ऑफिस के बाद मिलने की डिमांड करना


3. फिजिकली करीब आने की कोशिश
अगर ऑफिस कलीग आपसे शारीरिक नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, जैसे आपके बेहद करीब आकर बैठना या बार-बार छूने की कोशिश करना, ये एक खतरनाक इशारा है.


4. सोशल मीडिया पर ज्यादा ध्यान देना
अगर वो इंसान आपके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर हद से ज्यादा एक्टिव हैं और हर पोस्ट पर रोमांटिक रिएक्शन दे रहा है, तो ये पर्सनल स्पेस में घुसने की कोशिश हो सकती है.
 




लिमिट को कैसे तय करें?


1. क्लीयर बात करें
सबसे पहले उन्हें विनम्रता से बताएं कि आप सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता रखना चाहते हैं.


2. सटीक बॉडी लैंग्वेज अपनाएं
कॉन्फिडेंस से खड़े रहें, आंखों में आंखें डालकर बात करें और ऐसा कोई इशारा न दें जो उनकी हरकतों को इनकरेज करें


3. दूसरे कलीग को बताएं
अगर आप असहज महसूस करते हैं, तो अपने करीबी सहकर्मियों या मैनेजर से इस बारे में चर्चा करें.


4. रिपोर्ट करें
अगर उनका व्यवहार सीमाएं लांघने लगे, तो ऑफिस की एचआर टीम से संपर्क करना सबसे बेहतर उपाय है.



पेशेवर रिश्ते बनाएं और सीमाओं का सम्मान करें
ऑफिस एक ऐसी जगह है जहां प्रोफेशनलिज्म आपकी प्रायोरिटी होनी चाहिए. अगर कोई कलीग आपकी लिमिट को क्रॉस करता है, तो इसे नजरअंदाज करने के बजाय तुरंत कदम उठाएं. ये न सिर्फ आपके मेंटल हेल्थ के लिए जरूरी है, बल्कि ऑफिस के सेहतमंद माहौल को बनाए रखने में भी मदद करता है.